जमशेदपुर: मानव संसाधन विकास विभाग ने निजी स्कूलों में पढ़ने वाले गरीब बच्चों के लिए दी जाने वाली राशि तय कर दी है. एक स्कूल को प्रति बच्च 5100 रुपये सालाना दिये जायेंगे, यानी कि हर महीने 425 रुपये.
जानकारी के मुताबिक एक महीने के भीतर ही सभी निजी स्कूलों को राशि दे दी जायेगी. शिक्षा विभाग द्वारा भेजे गये प्रस्ताव को वित्त विभाग ने स्वीकार कर लिया है और उसे प्रोजेक्ट एप्रूवल बोर्ड (पैब) के पास सहमति के लिए भेज दिया है.
विभाग द्वारा इसे इस सप्ताह ही दिल्ली भेजा गया है. सहमति मिलने के बाद राज्य के सभी निजी स्कूलों को एकमुश्त राशि दे दी जायेगी. सर्व शिक्षा अभियान के तहत यह राशि उपलब्ध करवायी जायेगी.