27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एमडी ऑनलाइन: बोले टीवी नरेंद्रन टय़ूब को लेकर जल्द करना होगा फैसला

जमशेदपुर : टाटा स्टील के टय़ूब डिवीजन को लेकर फैसला जल्द करने की जरूरत है. अगर फैसला जल्द नहीं हुआ तो कंपनी को काफी ज्यादा नुकसान होगा. यह बातें टाटा स्टील के एमडी टीवी नरेंद्रन ने कहीं. श्री नरेंद्रन बुधवार को एमडी ऑनलाइन को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि टय़ूब […]

जमशेदपुर : टाटा स्टील के टय़ूब डिवीजन को लेकर फैसला जल्द करने की जरूरत है. अगर फैसला जल्द नहीं हुआ तो कंपनी को काफी ज्यादा नुकसान होगा. यह बातें टाटा स्टील के एमडी टीवी नरेंद्रन ने कहीं. श्री नरेंद्रन बुधवार को एमडी ऑनलाइन को संबोधित कर रहे थे.

उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि टय़ूब डिवीजन काफी घाटे में चल रहा है. प्रतिस्पर्धी बनाने के लिए कंपनी में कई तरह के कदम उठाने की जरूरत होगी. इसे लेकर टय़ूब डिवीजन के इआइसी आशीष अनुपम और यूनियन के बीच बातचीत हो रही है, लेकिन इसको अंजाम तक पहुंचाने की जरूरत है. नहीं तो कंपनी काफी पीछे चली जायेगी.

इससे पूर्व एमडी की ओर से एलडी 2 में डीपी सिंह की हुई मौत के कारणों और इससे जुड़े हुए तथ्यों का प्रेजेंटेशन भी श्री नरेंद्रन ने दिया. उन्होंने वैसे कर्मचारियों को भी चेतावनी दी जो लोग कंपनी के इंटरनेट सेवा या फिर दूसरी सेवा का गलत इस्तेमाल कर रहे हैं. ऐसे लोगों को कार्रवाई करने की चेतावनी दी गयी है. उन्होंने कहा कि ऐसे लोग यह नहीं समङों कि मैनेजमेंट को इसके बारे में जानकारी नहीं मिल सकती है. आइटीएस इसमें सक्षम है और इस पर कार्रवाई भी संभव है.

टीएफए को मजबूत बनाने की जरूरत
एलडी वन के कर्मचारी जीडी मुखी ने सवाल उठाया कि टाटा फुटबॉल एकेडमी को मजबूत बनाने की जरूरत है. इसको लेकर आवश्यक कदम उठाने की जरूरत है. जिससे टीएफए अपनी प्रतिष्ठा हासिल कर सके.

आग पर काबू पाना जरूरी
लाइम प्लांट के कर्मचारी रवींद्र पाल ने कहा कि लाइम प्लांट के बगल के रास्ते को विस्तारीकरण के कारण बंद कर दिया गया था. अब यह काम पूरा हो गया है. इसलिए जरूरी है कि फिर से सड़क को चालू कराया जाये. इसके अलावा कोलकाता में लगी आग का जिक्र करते हुए यह मांग किया कि टाटा सेंटर में भी आग पर काबू पाने की व्यवस्था की जाये. इस पर एमडी ने कहा कि सेफ्टी ऑडिट करायी गयी है और भवन काफी सुरक्षित है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें