जमशेदपुर: इंदिरा विद्या ज्योति उच्च विद्यालय (हरहरगुट्ट) का छात्र अभिजीत ठाकुर अंतत: जिंदगी की जंग हार गया. सहपाठियों, शिक्षक व घाघीडीह सेंट्रल जेल के बंदियों की दुआओं और दवा के बावजूद अभिजीत ने बुधवार की रात दम तोड़ दिया.
स्थिति गंभीर होने पर उसे अस्पताल में भरती कराया गया था, जहां इलाज के दौरान उसका निधन हो गया. वह किडनी रोग से ग्रसित था. दो महीने से जिंदगी और मौत से जूझ रहा था. उसे पहले तो ब्रrानंद अस्पताल में भरती कराया गया. वहां इलाज के बाद उसके परिजन घर ले आये. वे इलाज का खर्च वहन करने में सक्षम नहीं थे. वह बागबेड़ा के पोस्तोनगर निवासी उमेश ठाकुर का पुत्र था. श्री ठाकुर कीताडीह स्थित एक सैलून में काम करते हैं.
निधन पर नाई संघ ने रखा मौन
अखिल भारतीय नाई संघ की बैठक केबुल कंपनी गेट के समीप जिलाध्यक्ष भरत ठाकुर की अध्यक्षता में हुई. बैठक में अभिजीत ठाकुर के निधन पर एक मिनट का मौन रख उनकी आत्मा की शांत की प्रार्थना की गयी. इस मौके पर समाज की ओर से पांच हजार रुपये का सहयोग पीड़ित को प्रदान किया गया. बैठक में श्याम बिहारी, अनुज, संतोष, सुमन, रवींद्र, प्रताप, मुन्ना, राजेंद्र, प्रकाश आदि उपस्थित थे.
विद्यालय में शोकसभा
अभिजीत विद्यालय में 10वीं कक्षा का छात्र था. उसके निधन की खबर मिलते ही विद्यालय में शोक की लहर दौड़ गयी. वहां परीक्षा चल रही है. परीक्षा के बाद विद्यालय में शोकसभा हुई. प्रधानाध्यापक डीके मिश्र ने शिक्षक-शिक्षिका व विद्यार्थियों ने दो मिनट का मौन धारण ईश्वर से दिवंगत आत्मा की शांति व शोक संतप्त परिवार को सहन शक्ति प्रदान करने की प्रार्थना की.