21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लेट आने वाले शिक्षक की हाजिरी कटी

जमशेदपुर: जिला शिक्षा अधीक्षक (डीएसइ) इंद्र भूषण सिंह ने शुक्रवार को घाटशिला, मुसाबनी और डुमरिया प्रखंड के दर्जनों प्राथमिक व मध्य विद्यालयों का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान कुछ शिक्षक विलंब से स्कूल पहुंचते पाये गये, तो कुछ हाजिरी बना कर गायब थे और कुछ अनुपस्थित पाये गये. डीएसइ श्री सिंह ने बताया कि ऐसे […]

जमशेदपुर: जिला शिक्षा अधीक्षक (डीएसइ) इंद्र भूषण सिंह ने शुक्रवार को घाटशिला, मुसाबनी और डुमरिया प्रखंड के दर्जनों प्राथमिक व मध्य विद्यालयों का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान कुछ शिक्षक विलंब से स्कूल पहुंचते पाये गये, तो कुछ हाजिरी बना कर गायब थे और कुछ अनुपस्थित पाये गये.

डीएसइ श्री सिंह ने बताया कि ऐसे सभी शिक्षकों को पहले शो-कॉज किया जा रहा है. विलंब से स्कूल पहुंचने वाले शिक्षकों का एक दिन का वेतन काटा जायेगा. हाजिरी बना कर स्कूल से गायब पाये गये शिक्षकों का एक इंक्रीमेंट और अनुपस्थित शिक्षकों का तीन इंक्रीमेंट काटा जायेगा. निरीक्षण में श्री सिंह के साथ मध्याह्न् भोजन कोषांग प्रभारी यशवंत कुमार शामिल थे.

10.15 बजे खेल रहे थे बच्चे, नहीं आये थे शिक्षक. डीएसइ सुबह 10.15 बजे मुसाबनी के पाथरगोड़ा मध्य विद्यालय पहुंचे. वहां बच्चे खेल रहे थे. स्कूल में पदस्थापित तीनों शिक्षक नहीं पहुंचे थे. थोड़ी देर बात शिक्षक भोला झा पहुंचे, जबकि संदीप कुमार व कुंज पाल अनुपस्थित रहे. स्कूल का समय सुबह 10.00 बजे से है.

इन स्कूलों का निरीक्षण
घाटशिला : हिंदी मध्य विद्यालय / मुसाबनी : पाथरगोड़ा मवि, औद्योगिक क्षेत्र मवि, मवि टेटाबादिया, उमवि कोड़ाशोल, मवि पारुलिया, मवि कोइलीसुता / डुमरिया : मवि छामड़ागुट्ट, मवि डुमरिया, मवि भालुकपतड़ा व अन्य.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें