जमशेदपुर: कोर्ट परिसर में पत्नी को देखकर भाग रहे पति को लोगों ने पकड़कर पिटाई कर दी. वहीं उसके बाद उसे कोर्ट हाजत के हवाले कर दिया. घटना के जानकारी मिलने के बाद सीतारामडेरा पुलिस ने पति सइदुर रहमान और पत्नी महजबीन को थाने ले गयी.
यहां दोनों ने एक दूसरे के खिलाफ मामला दर्ज कराया. घटना बुधवार की शाम करीब चार बजे की है. सइदुर ने अपनी पत्नी के भाई पर पीट जख्मी करने की शिकायत की है. वहीं पत्नी महजबीन, जो गर्भवती है ने पति सइदुर रहमान पर धक्का देने और मारने की शिकायत की है. दोनों को जांच के लिए पुलिस ने एमजीएम अस्पताल भेजा है.
घटना के संबंध में महजबीन ने बताया कि वह पुराने केस के मामले में अपने अधिवक्ता से मिलने कोर्ट गयी थी. उसने देखा कि सइदुर रहमान अपने भाई के साथ बैठा हुआ है. पति से बात करने के लिए जैसे ही उसके पास पहुंची. सइदुर ने उसे धक्का दे दिया और वहां से भागने लगा. उसे भागते देख कोर्ट में मौजूद लोग और पुलिस के जवानों ने उसकी पिटाई की दी.