बंगाल से आवक नहीं होने से मंडी में स्टॉक हुई खत्म, परेशानी
जमशेदपुर : बंगाल सरकार की ओर से आलू की आवक पर रोक के कारण शहर में इसकी कीमत लगातार बढ़ रही है. हालात यह है कि शहर में आलू का स्टॉक खत्म हो गया है.
खुदरा विक्रेताओं के पास जो आलू बचा है, उसे 30 से 35 रुपये किलो बेचा जा रहा है. साकची के आलू विक्रेता उपेंद्र कुमार ने बताया कि बंगाल से एक भी ट्रक आलू नहीं आ रहा है. खपत ज्यादा व आवक नहीं होने के कारण कीमत बढ़ रही है. अगर शनिवार तक शहर में आलू नहीं आया, तो कीमत 40 रुपये प्रति किलो तक पहुंच सकता है. वहीं दो दिनों बाद शहर के लोग बाजारों में आलू नहीं देख सकेंगे.
कोल्ड स्टोर नहीं होने से बढ़ी दिक्कत : शहर में कोल्ड स्टोर नहीं होने के कारण जरूरत के मुताबिक ही आलू मंगाया जाता है. इसका खामियाजा इस वक्त शहरवासियों सहित राज्य सरकार को भुगतना पड़ रहा है.
हेमंत ने ममता को लिखा पत्र
बंगाल सरकार की ओर से झारखंड में आलू की आवक रोके जाने के संबंध में हेमंत सोरेन ने कहा कि उन्होंने ममता बनर्जी को पत्र लिखा है. ऐसा पहली बार नहीं हुआ है. पूर्व में भी बंगाल सरकार ने आलू की आवक पर रोक लगायी थी. इस संबंध में मैंने अधिकारियों को निर्देश दिया है.
आलू की कीमत में बढ़ोतरी पर अंकुश लगाया जायेगा. स्थिति बिगड़ने नहीं दिया जायेगा. इसके पहले जब ममता बनर्जी ने आलू बाहर भेजे जाने पर रोक लगायी थी, तो उन्होंने खुद उनसे बात की थी. इसके बाद समस्या का समाधान हो गया था.
सरयू ने मुख्य सचिव को लिखा पत्र
राज्य में आलू की समस्या के संबंध में भाजपा नेता सरयू राय ने झारखंड सरकार के मुख्य सचिव से हस्तक्षेप की मांग की है. उन्होंने मुख्य सचिव को पत्र लिखा है. कहा है कि जरूरत पड़े तो भारत सरकार का सहयोग भी लें. श्री राय अभी दिल्ली गये हुए हैं.