जमशेदपुर : टिनप्लेट देबुन बगान में बने हुए घर फिलहाल नहीं टूटेंगे. रेलवे की घरों को तोड़ने को कोई योजना नहीं है. रेलवे द्वारा इस बात की जानकारी उपायुक्त डॉ अमिताभ कौशल को दी गयी है.
रेलवे द्वारा बताया गया है कि रूटीन कार्रवाई के तहत रेलवे की जमीन पर बन रहे (निर्माणाधीन ढांचा) घरों को हटाने की कार्रवाई गुरुवार को की जा रही थी. टिनप्लेट देबुन बागान में रेलवे की जमीन से अतिक्रमण हटाने के मुद्दे पर उपायुक्त ने रेलवे के पदाधिकारियों से बात की. रेलवे के पदाधिकारियों ने उपायुक्त को बताया कि आवास तोड़ने के लिए रेलवे का प्रावधान है, जिसके तहत रेल कोर्ट में मुकदमा चलता है, सुनवाई होती है और आदेश पारित होने के बाद संबंधित पक्ष को नोटिस दिया जाता है जिसके बाद घर तोड़ने की कार्रवाई की जाती है.
टिनप्लेट में पांच-सात निर्माणाधीन ढांचा हटाने की कार्रवाई की जा रही थी, जिसके लिए नोटिस देने की आवश्यकता नहीं है. टिनप्लेट में घरों-बस्ती को तोड़ने की कोई योजना नहीं थी इस लिए नोटिस नहीं दिया गया है. जिस तरह दूसरे क्षेत्रों में निर्माणाधीन ढांचा हटाने की कार्रवाई की गयी उसी तरह टिनप्लेट में भी कुछ निर्माणाधीन ढांचा हटाने की तैयारी थी.
कुछ क्रिमिनल द्वारा घर तोड़ने की अफवाह फैला कर भड़काने का प्रयास किया गया है. ऐसे क्रिमिनल को चिन्हित कर कार्रवाई की जायेगी.