राजस्व बढ़ाने पर फोकस, विशेष अभियान अाज से
Advertisement
अभियान चला बकायेदारों के काटे जायेंगे कनेक्शन
राजस्व बढ़ाने पर फोकस, विशेष अभियान अाज से जमशेदपुर : झारखंड बिजली एमडी (आपूर्ति) राजीव अरुण एक्का ने बिजली बकायेदारों के खिलाफ सघन अभियान चलाने अौर बकाया बिल समय पर जमा नहीं करने वाले उपभोक्ताओं का कनेक्शन काटने का निर्देश दिया है. यह आदेश जमशेदपुर समेत सभी पांचों जीएम के साथ हुए बैठक में दिया […]
जमशेदपुर : झारखंड बिजली एमडी (आपूर्ति) राजीव अरुण एक्का ने बिजली बकायेदारों के खिलाफ सघन अभियान चलाने अौर बकाया बिल समय पर जमा नहीं करने वाले उपभोक्ताओं का कनेक्शन काटने का निर्देश दिया है. यह आदेश जमशेदपुर समेत सभी पांचों जीएम के साथ हुए बैठक में दिया गया था.
इसको लेकर गुरुवार को जमशेदपुर के प्रभारी विद्युत जीएम सह अधीक्षण अभियंता सुधांशु ने सभी विद्युत कार्यपालक अभियंता, सहायक अभियंता व कनीय अभियंता के साथ बैठक कर एमडी के निर्देश की जानकारी दी. साथ ही फरवरी व मार्च में राजस्व वसूली पर ध्यान देने अौर बकायेदारों के खिलाफ शुक्रवार से विशेष अभियान चलाने का निर्देश दिया. कार्यपालक अभियंता को प्रतिदिन की गयी कार्रवाई व राजस्व वसूली की विस्तृत ब्योरा देने का भी निर्देश दिया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement