पुलिस किसी के भी खिलाफ साक्ष्य नहीं जुटा सकी
Advertisement
आशीष डे के घर पर फायरिंग मामले में अखिलेश सिंह बरी
पुलिस किसी के भी खिलाफ साक्ष्य नहीं जुटा सकी जमशेदपुर : श्रीलेदर्स के मालिक आशीष डे के घर पर फायरिंग करने के मामले में अंतिम आरोपी अखिलेश सिंह को शुक्रवार को एडीजे नौ की अदालत ने साक्ष्य के अभाव में बरी कर दिया. मामले में अमलेश सिंह, विनोद सिंह, मनोरंजन सिंह लल्लू और बंटी जायसवाल […]
जमशेदपुर : श्रीलेदर्स के मालिक आशीष डे के घर पर फायरिंग करने के मामले में अंतिम आरोपी अखिलेश सिंह को शुक्रवार को एडीजे नौ की अदालत ने साक्ष्य के अभाव में बरी कर दिया. मामले में अमलेश सिंह, विनोद सिंह, मनोरंजन सिंह लल्लू और बंटी जायसवाल को पूर्व में ही साक्ष्य के अभाव में कोर्ट से बरी हो चुके हैं. आरोपी पक्ष की पैरवी कर रहे अधिवक्ता विद्या सिंह ने बताया क साक्ष्य के अभाव में कोर्ट ने अखिलेश सिंह समेत अन्य आरोपियों को केस से बरी कर दिया है.
मालूम हो कि 16 मई 2008 को साकची आमबगान के पास स्थित श्रीलेदर्स के मालिक आशीष डे के घर पर अपराधियों ने फायरिंग की थी. मामले में पुलिस ने अखिलेश सिंह समेत अमलेश सिंह, विनोद सिंह, मनोरंजन सिंह लल्लू और बंटी जायसवाल को आरोपी बनाया था लेकिन पुलिस किसी के खिलाफ ठोस साक्ष्य अथवा गवाह कोर्ट में पेश नहीं कर सकी. इसका लाभ आरोपियों को मिला.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement