गम्हरिया : आदित्यपुर के बास्कोनगर बस्ती निवासी संतोष महतो के आंगन के एक रिंग कुंआ से शुक्रवार को एक महिला व उसकी बेटी का शव पुलिस ने बरामद किया. मृतकों की पहचान जीतू मुंडा की पत्नी एतवारी मुंडा (32) व उसकी पुत्री चूड़ामणि (दो वर्ष) के रूप में की गयी.
Advertisement
पति खोजने गया गांव, कुंए में मिली मां व बेटी की लाश
गम्हरिया : आदित्यपुर के बास्कोनगर बस्ती निवासी संतोष महतो के आंगन के एक रिंग कुंआ से शुक्रवार को एक महिला व उसकी बेटी का शव पुलिस ने बरामद किया. मृतकों की पहचान जीतू मुंडा की पत्नी एतवारी मुंडा (32) व उसकी पुत्री चूड़ामणि (दो वर्ष) के रूप में की गयी. जीतू पश्चिम सिंहभूम के मनोहरपुर […]
जीतू पश्चिम सिंहभूम के मनोहरपुर का रहने वाला है, जो बास्कोनगर के रवि मांझी के घर में किराये में रहकर पत्नी के साथ कंपनी में मजदूरी करता था. स्थानीय लोगों के अनुसार मृतिका को अंतिम बार सोमवार को देखा था. महिला के पहले भी घर से गायब हो जाने की वजह से गुरुवार की शाम को पति उसे खोजने मनोहरपुर स्थित गांव गया था.
इसी क्रम में गुरुवार की शाम कुएं से दुर्गंध आने पर लोगों ने कुएं में झांक कर देखा तो उक्त महिला व उसकी पुत्री के शव को देखा. लोगों ने मृतका के पति व पुलिस को सूचना दी. सुबह मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को कुंए से निकालकर पोस्टमार्टम के लिए सरायकेला भेजा. पुलिस के मुताबिक परिजनों से पूछताछ के बाद ही वास्तविक कारणों का पता चल पायेगा.
शव निकालने वाला युवक भी कुएं में गिरा
गम्हरिया. शुक्रवार को कुएं से शव निकालने वाला कन्हाई नामक युवक भी फिसल कर कुएं में गिर गया. पुलिस को उसे निकालने में भी करीब दो घंटे लग गये. जबकि दोनों शवों को निकालने में ही चार घंटे लग गये थे.
हुआ यह कि युवक कुआं में उतरकर बारी-बारी दोनों शवों को बाहर भेजा. इसके बाद जब वह खुद बाहर निकलने लगा तो फिसल कर कुएं में गिर गया. बताया जाता है कि युवक शराब के नशे में था. इस कारण उसे कुंए से बाहर निकालने में पुलिस को मशक्कत करनी पड़ी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement