जमशेदपुर : शहर में सोमवार का दिन ठंडक भरा रहा, लगातार तीसरे दिन भी बादल व कुहासे छाये रहे. इसके कारण सोमवार को दिन के साथ ही रात में भी कनकनी रही. तापमान में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है. सुबह शहर के कुछ हिस्सों में बारिश की छींटे पड़े. हालांकि यह ज्यादा नहीं थी, जिस वजह से मौसम विभाग की अोर से इसे आंका नहीं जा सका.
साेमवार काे अधिकतम तापमान 0.6 डिग्री की गिरावट के साथ 23 डिग्री सेल्सियस रिकाॅर्ड किया गया, जबकि न्यूनतम तापमान एक डिग्री गिरकर 18 डिग्री सेल्सियस रिकाॅर्ड किया गया. हवा में आर्द्रता की मात्रा अधिकतम 94 व न्यूनतम 87 प्रतिशत रही. माैसम विभाग की मानें, ताे मंगलवार काे हल्के बादलाें के साथ ही धूंध छायेगी. हालांकि दाेपहर बाद माैसम साफ हाे सकता है.
वहीं, बुधवार से पूरी तरह माैसम साफ हाेगा. हालांकि इसके बाद तापमान में तेजी से गिरावट दर्ज की जायेगी, जिससे अाने वाले दिनाें में ठंड अाैर बढ़ेगी. दूसरी अोर, सोमवार से शहर के तापमान में कमी की वजह से बदले समय पर प्राइवेट स्कूलों में क्लास लगी. सोमवार से नर्सरी से लेकर आठवीं तक की क्लास सुबह नौ बजे से लगी. हालांकि सीनियर सेक्शन के बच्चों की क्लास सुबह में पूर्ववत लगी.