21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जिसने भी मेरी बात नहीं मानी, गया जेल : सरयू

जमशेदपुर : मंत्री सरयू राय ने कहा कि लालू प्रसाद और मधु कोड़ा को समझाया था, गलत नहीं करे़ं लेकिन नहीं माने़ मुख्यमंत्री रहते इन नेताओं ने अपनी गलती नहीं मानी थी़ झारखंड में हुए घोटाले का पुख्ता सबूत है, इस पर जवाब तो मांगूगा ही़ श्री राय रविवार बिष्टुपुर स्थित अपने आवास पर पत्रकारों […]

जमशेदपुर : मंत्री सरयू राय ने कहा कि लालू प्रसाद और मधु कोड़ा को समझाया था, गलत नहीं करे़ं लेकिन नहीं माने़ मुख्यमंत्री रहते इन नेताओं ने अपनी गलती नहीं मानी थी़ झारखंड में हुए घोटाले का पुख्ता सबूत है, इस पर जवाब तो मांगूगा ही़ श्री राय रविवार बिष्टुपुर स्थित अपने आवास पर पत्रकारों से बात कर रहे थे़

श्री राय ने कहा कि हालात काे देखते हुए उनकी इच्छा पूर्वी से चुनाव लड़ने की हुई, लेकिन कार्यकर्ताआें ने कहा कि वे लाेग उनके नाम पर पश्चिम से लड़ेंगे. इसलिए उन्हाेेंने कार्यकर्ताआें की बात मान ली. वे पूर्वी जमशेदपुर से लड़ेंगे आैर कार्यकर्ता पश्चिम से.
सरयू राय ने कहा कि वे भाजपा से इस्तीफा नहीं देंगे. इसके बाद केंद्रीय नेतृत्व उनके खिलाफ किसी भी तरह की कार्रवाई करने के लिए स्वतंत्र है. वे चुनाव में जनता के उम्मीदवार के रूप में मैदान में उतरे हैं. सभी दल के कार्यकर्ताआें काे अब साेचना है कि लड़ाई क्या हाेनी चाहिए.
सरयू गंभीर नेता, हम चाहते हैं सदन में गंभीरता रहे : सुदेश
रांची : पार्टी कार्यालय में पत्रकारों से बात करते हुए आजसू पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सुदेश महतो ने कहा कि हम चाहते हैं कि सदन की गंभीरता बनी रहे.
सरयू राय जैसे नेता विषयों को गंभीरता से सदन में उठाते रहे हैं. उनके साथ सदन साझा करने का मौका मिला है. उनकी अलग पहचान है. वह गंभीर नेता हैं. यह पूछे जाने पर कि क्या आजसू पार्टी जमशेदपुर पूर्वी में सरयू राय का समर्थन करेगी? श्री महतो ने कहा कि श्री पहले जमशेदपुर पूर्वी से चुनाव लड़ने का कारण स्पष्ट करे. इसके बाद ही पार्टी निर्णय लेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें