27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आवास योजना के लिए राशि जमा करने वाले 545 को मिले टोकन

आदित्यपुर : प्रधानमंत्री आवास योजना घटक तीन के तहत किफायती आवास योजना के तहत काशीडीह में बनने वाले आवास के आवंटन के लिए 150 लाभुकों को 22 अक्तूबर को सांकेतिक रूप से मुख्यमंत्री रघुवर दास आवंटन पत्र प्रदान करेंगे. विभाग द्वारा उपलब्ध करायी गयी तीन बड़ी बसों से उक्त लाभुक रांची में पुराना जेल के […]

आदित्यपुर : प्रधानमंत्री आवास योजना घटक तीन के तहत किफायती आवास योजना के तहत काशीडीह में बनने वाले आवास के आवंटन के लिए 150 लाभुकों को 22 अक्तूबर को सांकेतिक रूप से मुख्यमंत्री रघुवर दास आवंटन पत्र प्रदान करेंगे. विभाग द्वारा उपलब्ध करायी गयी तीन बड़ी बसों से उक्त लाभुक रांची में पुराना जेल के पास बिरसा मुंडा स्मृति पार्क जायेंगे. इस दौरान सभी के लिए नाश्ता व भोजन का भी प्रबंध किया जायेगा.

उक्त कार्यक्रम में आदित्यपुर नगर निगम के मेयर विनोद श्रीवास्तव, उपमेयर अमित सिंह, नगर आयुक्त शशिधर मंडल तथा सिटी मैनेजर जितेंद्र कुमार भी शामिल होंगे.
यह जानकारी मेयर विनोद श्रीवास्तव ने दी. उन्होंने बताया कि रविवार को अटल पार्क के सभागार में उक्त योजना के 545 वैसे लाभुकों को आवास आवंटन का टोकन देने के लिए कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिन्होंने पांच हजार रुपये बैंक में जमा करवाया है. यह कार्यक्रम सोमवार को भी जारी रहेगा. इसमें डीडीसी के अलावा नगर आयुक्त शशिधर मंडल, उपमेयर अमित सिंह व एचडीएफसी बैंक के अखिलेश तिवारी मुख्य रूप से उपस्थित थे.
लाभुक को देने होंगे 3.96 लाख रु. उक्त आवास योजना में घर की कुल कीमत 6.46 लाख रुपये है. इसमें से 1.50 लाख रुपये केंद्र सरकार व एक लाख रुपये राज्य सरकार देगी. शेष 3.96 लाख रुपये का भुगतान लाभुक को करना होगा. इसके लिए बैंक से ऋण मिलेगा.
कल होगा आवास निर्माण का भूमि पूजन
मेयर श्री श्रीवास्तव ने बताया कि आवास योजना के तहत काशीडीह में जी प्लस थ्री फ्लैट के निर्माण के लिए 22 अक्तूबर को भूमि पूजन होगा. इसके बाद सभी लोग रांची रवाना होंगे. निर्माण कार्य भारत सरकार का उपकरण इंजीनियरिंग प्रोजेक्ट (इंडिया) लि कर रहा है. ढाई सौ करोड़ रुपये लागत से इस योजना में यहां 2020 आवास बनेंगे. 15 माह में काम पूरा कर लेने का लक्ष्य रखा गया है.
आवास योजना पर एक नजर
योजना की लागत : 250 करोड़
मकान का लागत : 6.46 लाख (लाभुक : 3.96 लाख, केंद्र सरकार : 1.50 लाख व राज्य सरकार : 1.00 लाख). मकान बनाये जायेंेगे : 2020
आवेदन जमा हुए : 2016
टोकन राशि देने वालों की संख्या : 545

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें