-सात दिनों के रिमांड पर अलकायदा का आतंकी कलीमुद्दीन -आज से एटीएस कैंप हाउस में राज्यों व केंद्र की एजेंसियां करेंगी पूछताछ जमशेदपुर : आतंकी कलीमुद्दीन मुजाहिरी से सात दिनों तक राज्यों और केंद्र की विभिन्न जांच एजेंसियां पूछताछ करेंगी. सोमवार को जमशेदपुर कोर्ट से मुजाहिरी से पूछताछ के लिए एटीएस को सात दिनों की […]
-सात दिनों के रिमांड पर अलकायदा का आतंकी कलीमुद्दीन
-आज से एटीएस कैंप हाउस में राज्यों व केंद्र की एजेंसियां करेंगी पूछताछ
जमशेदपुर : आतंकी कलीमुद्दीन मुजाहिरी से सात दिनों तक राज्यों और केंद्र की विभिन्न जांच एजेंसियां पूछताछ करेंगी. सोमवार को जमशेदपुर कोर्ट से मुजाहिरी से पूछताछ के लिए एटीएस को सात दिनों की रिमांड मिला है. मंगलवार को घाघीडीह केंद्रीय कारा (जमशेदपुर) से रिमांड पर एटीएस की टीम उसे साथ ले जायेगी. जमशेदपुर स्थित एटीएस के कैंप हाउस में उससे पूछताछ की जायेगी. केंद्रीय एजेंसी नेशनल इंवेस्टिगेशन एजेंसी, इंटेलिजेंस ब्यूरो, झारखंड एटीएस के अलावा आंध्र प्रदेश, ओड़िशा, पश्चिम बंगाल, बिहार, गुजरात, महाराष्ट्र व उत्तरप्रदेश की पुलिस भी कलीमुद्दीन से आतंकी कनेक्शन को लेकर पूछताछ करेगी. 21 सितंबर को उसे टाटानगर रेलवे स्टेशन के समीप से एटीएस ने गिरफ्तार किया था. वह मानगो थाना क्षेत्र के आजादनगर में रहकर एक मदरसा चलाता था. मूल रूप से वह रांची के चान्हो का बताया जाता है.
झारखंड, बिहार व प बंगाल के युवकों को जिहाद के लिए कर रहा था तैयार
एटीएस के मुताबिक कलीमुद्दीन अलकायदा इंडियन सब कंटिनेंट इस्टर्न रिजन का प्रभारी है. यह संगठन के लिए स्लीपर सेल तैयार करता था. झारखंड, बिहार और पश्चिम बंगाल के युवकों का ब्रेन वॉश कर उसे जिहाद के लिए प्रेरित करता था. आतंकी अब्दुल रहमान उर्फ कटकी, अब्दुल सामी जैसे सहयोगी फिलवक्त तिहाड़ जेल में बंद है. तीन सालों से इसकी तलाश थी.
घाघीडीह जेल के सेल में बंद है मौलाना कलीमुद्दीन
अलकायदा का आतंकी मौलाना कलीमुद्दीन को घाघीडीह जेल के सेल में रखा गया है. सेल में कलीमुद्दीन अकेले है. वह पहली बार जेल आया है. इससे पूर्व उस पर कई आरोप लगे, लेकिन वह गिरफ्तार नहीं हो सका था. आतंकी संगठन से संपर्क रखने को लेकर कलीमुद्दीन की गिरफ्तारी के लिए पूर्व में एटीएस की टीम ने छापेमारी की थी, पर वह फरार हो चुका था. कलीमुद्दीन के घर की कुर्की भी हो चुकी है.21 सितंबर को एटीएस ने आतंकी कलीमुद्दीन को गिरफ्तार कर पूछताछ के लिए रांची ले गयी थी. फिर उसे जमशेदपुर लाया गया. यहां उसका एमजीएम अस्पताल में मेडिकल कराया गया. कोर्ट में पेश करने के बाद उसे घाघीडीह जेल भेज दिया था.