जमशेदपुर: मानगो पुल (जयप्रकाश नारायण सेतु) का जीर्णोद्धार किया जायेगा. शहर को अन्य हिस्सों से जोड़ने वाले एक मात्र पुल की स्थिति देख लोग परेशान हो रहे थे. करीब 800 मीटर के डबल लेन पुल का मरम्मत नहीं होने से स्थिति खराब हो रही है.
प्रभात खबर में प्रकाशित खबर के बाद जुस्को ने तय किया है कि पुल को नये सिरे से बनाया जायेगा. पुल का निर्माण कार्य बारिश समाप्त होने के बाद किया जायेगा. ज्ञात हो कि 1993 में बिहार के तत्कालीन मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव ने इस पुल का शिलान्यास किया था और वर्ष 1996 में इस पुल का उद्घाटन किया था. झारखंड अलग राज्य होने के बाद से किसी तरह का कोई मरम्मत नहीं हुआ. इस पुल का निर्माण कार्य और जीर्णोद्धार की जिम्मेवारी टाटा स्टील (जुस्को) की है. पुल से हर दिन करीब एक लाख वाहन गुजरते हैं.
मानगो पुल का होगा कायाकल्प : जुस्को
मानगो पुल को बेहतर करने के लिए योजना तैयार कर ली गयी है. बारिश का मौसम समाप्त होने के बाद पुल में गाड़ियों की आवाजाही को देखते हुए नयी क्वालिटी की सड़क बनायी जायेगी. इसके अलावा उससे जुड़ने वाली सड़क और डिवाइडर को भी ठीक किया जायेगा. जल जमाव को रोकने की भी व्यवस्था होगी. -राजेश राजन, प्रवक्ता, जुस्को