जमशेदपुर: कोल्हान विश्वविद्यालय में छात्र संघ चुनाव की तैयारी शुरू कर दी गयी है. गुरुवार को विश्वविद्यालय में कुलपति ने अधीनस्थ अधिकारियों के साथ एक बैठक की, जिसमें सत्र 2014-15 का एक्जाम, स्पोर्ट्स व एकेडमिक कैलेंडर जारी करने का साथ ही कई महत्वपूर्ण निर्णय लिये गये.
13 अगस्त को विश्वविद्यालय स्थापना दिवस की तैयारियों की चर्चा की गयी, वहीं स्नातक (यूजी) और स्नातकोत्तर (पीजी) का एडमिशन संपन्न होने के बाद विश्वविद्यालय में छात्र संघ चुनाव कराने पर विचार किया गया. इसके साथ ही चुनाव के मद्देनजर एक कमेटी का गठन किया गया, जिसका चेयरमैन प्रतिकुलपति डॉ शुक्ला महंती को बनाया गया है. कमेटी में डीएसडब्ल्यू डॉ पद्मजा सेन को सदस्य सचिव बनाया गया है.
बताया गया कि जल्द ही सभी कॉलेज को वोटर लिस्ट तैयार करने का निर्देश दिया जायेगा. वहीं सिंडिकेट मीटिंग में छात्र संघ चुनाव का प्रस्ताव लाया जायेगा. बैठक की अध्यक्षता कुलपति डॉ आरपीपी सिंह ने की. इसमें प्रतिकुलपति डॉ शुक्ला महंती, वित्त परामर्शी ब्रजेश तिवारी, डीएसडब्ल्यू डॉ पद्मजा सेन, परीक्षा नियंत्रक डॉ गंगा प्रसाद सिंह समेत सभी अधिकारी शामिल हुए.