27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अगस्त के दूसरे सप्ताह तक शिक्षकों की नियुक्ति

जमशेदपुर: जिले में प्राथमिक शिक्षकों की नियुक्ति प्रक्रिया दिनों-दिन अब तेज होती जा रही है. जिला शिक्षा अधीक्षक कार्यालय की ओर से संभावना जतायी गयी है कि नियुक्ति की प्रक्रिया अगस्त महीने के दूसरे सप्ताह तक पूरी कर ली जायेगी. जानकारी के अनुसार जिला प्रशासन द्वारा जारी नियुक्ति सूची पर अब तक 831 आपत्तियां दर्ज […]

जमशेदपुर: जिले में प्राथमिक शिक्षकों की नियुक्ति प्रक्रिया दिनों-दिन अब तेज होती जा रही है. जिला शिक्षा अधीक्षक कार्यालय की ओर से संभावना जतायी गयी है कि नियुक्ति की प्रक्रिया अगस्त महीने के दूसरे सप्ताह तक पूरी कर ली जायेगी. जानकारी के अनुसार जिला प्रशासन द्वारा जारी नियुक्ति सूची पर अब तक 831 आपत्तियां दर्ज करायी गयी हैं.

इनमें 504 आपत्तियां पारा शिक्षकों की सूची में शामिल अभ्यर्थियों द्वारा दर्ज कराये गये हैं, जबकि 327 आपत्तियां गैर पारा अभ्यर्थियों की ओर से आयी हैं. जिला शिक्षा अधीक्षक इंद्र भूषण सिंह ने बताया कि अब तक करीब 80} आपत्तियों का निराकरण कर लिया है. कर्मचारी इस कार्य में लगातार जुटे हैं. शिक्षक नियुक्ति जल्द से जल्द कराना उद्देश्य है.

आपत्ति दर्ज कराने की अंतिम तिथि आज है. प्रमाण पत्र की जांच. इस बीच अभ्यर्थियों के प्रमाण पत्रों की जांच की जा रही है. बुधवार को एक अभ्यर्थी को मूल प्रमाण पत्र के साथ कार्यालय बुलाया गया था. अभ्यर्थी ने ओड़िशा स्थित एक संस्थान से शिक्षक प्रशिक्षण की सीटी कोर्स किया है. अभ्यर्थी ने उसे सर्टिफिकेट ट्रेनिंग कोर्स (सीटी) बताया. इस पर प्रमाण पत्र की जांच की जा रही है. बताया गया कि और भी कई अभ्यर्थियों द्वारा आवेदन के साथ इस तरह के प्रमाण पत्र संलग्न किये गये हैं. इसके अलावा डीपीइ योग्यताधारी 118 आवेदकों के संबंध में विभाग से मार्गदर्शन मांगा गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें