30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हाइटेंशन तार के संपर्क में आया बिजली खंभा, छह मजदूर झुलसे

सूचना मिलने पर सरयू राय पहुंचे एमजीएम, मरीजों की ली जानकारी जमशेदपुर : पारडीह स्थित इंद्रा कॉलोनी में बिजली के हाइटेंशन तार के संपर्क में खंभा के आने से काम कर रहे छह मजदूर गंभीर रूप से जख्मी हो गये. आसपास के लोगों की मदद से सभी को इलाज के लिए एमजीएम अस्पताल लाया गया. […]

सूचना मिलने पर सरयू राय पहुंचे एमजीएम, मरीजों की ली जानकारी

जमशेदपुर : पारडीह स्थित इंद्रा कॉलोनी में बिजली के हाइटेंशन तार के संपर्क में खंभा के आने से काम कर रहे छह मजदूर गंभीर रूप से जख्मी हो गये. आसपास के लोगों की मदद से सभी को इलाज के लिए एमजीएम अस्पताल लाया गया. सूचना मिलने में झारखंड राज्य के खाद्य एवं आपूर्ति मंत्री सरयू राय एमजीएम अस्पताल पहुंच कर घायलों की जानकारी ली.

उसके बाद एमजीएम अस्पताल के अधीक्षक डॉ आरके मंधान से बात की. मंत्री सरयू राय के कहने के बाद भाजपा नेता विकास सिंह ने बिजली विभाग के उच्च अधिकारी और ठेकेदार से बात कर सभी को बेहतर इलाज के लिए टीएमएच रेफर कराया. घायल होने वालों में शंभू सीट (गुहियासाव), उत्तम मलई (गुहियासाव), तापोस सीट (गुहियासाव), कर्मू मुखी (जगन्नाथपुर), नेवा मुखी (जगन्नाथपुर) और कठिन नाइक (जगन्नाथपुर) शामिल हैं. सभी के हाथ और पैर झुलस गये हैं.

ऐसे हुई घटना. मजदूर सेनगुप्ता नायक ने बताया कि उन्हें एजेंसी गुप्ता ट्रांसफॉर्मर ने काम करने के लिए बुलाया था. सोमवार सुबह करीब 11 बजे से काम शुरू किया गया. पहली पाली में बिजली का खंभा लगाने के लिए गड्ढा खोदा गया था. दोपहर बाद करीब तीन बजे से खंभा लगाने का काम शुरू किया गया. पहला खंभा को आसानी से लगाया गया.

उसके बाद जब दूसरे खंभे को लगाने का काम किया जा रहा था, उसी दौरान खंभा हाइटेंशन तार के संपर्क में आ गया. इसके साथ ही खंभा पकड़े सभी मजदूरों को करंट लग गया. मौके पर मौजूद लोगों ने शोर मचाया. उसके बाद बस्ती के लोगों ने ही अपनी कार से सभी को लेकर एमजीएम अस्पताल पहुंचाया. बाद में टीएमएच भेजा गया.

बिना सूचना का लगा रहे थे खंभा, होगी जांच : कार्यपालक अभियंता. मानगो के कार्यपालक अभियंता विशाल कुमार ने बताया कि गुप्ता ट्रांसफॉर्मर एजेंसी की ओर से खंभा लगाने का काम किया जा रहा था, लेकिन एजेंसी की ओर से विभाग को कोई भी सूचना नहीं दी गयी थी. इस कारण यह घटना हुई है. एजेंसी की ओर से काम शुरू करने के पूर्व सूचना देना अनिवार्य है. इसके बाद शट डाउन लेकर काम होता है. फिलहाल इस मामले की जांच कर दोषियों पर कार्रवाई की जायेगी. सभी घायलों का इलाज टीएमएच में हो रही है. सभी खतरे से बाहर हैं.

घायलों को देखने टीएमएच पहुंचे पूर्व मंत्री बन्ना गुप्ता. करंट लगने से घायल छह ठेका मजदूरों की जानकारी लेने पूर्व मंत्री बन्ना गुप्ता टीएमएच पहुंचे. उन्होंने सभी घायलों से जानकारी ली. साथ ही टीएमएच के डॉक्टरों को बेहतर इलाज करने की बात कही.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें