जमशेदपुर : मानगो रोड नंबर 1 सिम्बोसिस स्कूल के पास गुरुवार की शाम दो दोस्तों के साथ खेलने के दौरान गिरकर 12 साल का मो आकिब गंभीर रूप से घायल हो गया. उसकी गर्दन में रॉड घुस गयी. आनन-फानन में परिजन उसे टीएमएच ले गये. यहां इलाज के क्रम में उसकी मौत हो गई. घटना शाम 4.30 बजे की है.
मृतक आरवीएस स्कूल में छठी कक्षा का छात्र था. वह रोड नंबर 6 का रहने वाला था. मो आकिब की मौत की सूचना मिलते ही पूरी बस्ती में मातम छा गया. परिवार के लोगों का रो-रोकर बुरा हाथ था. आकिब के चाचा व कांग्रेस नेता रेयाज खान ने बताया आकिब तीन भाइयों में मंझला था. वह गुरुवार को ट्यूशन में शिक्षक दिवस मनाने के बाद घर लौटा. घर में मां को बताया कि उसके द्वारा शिक्षक को दिया गया गिफ्ट काफी खूबसूरत था. इसके बाद वह दोस्तों से मिलने की बात कहकर निकला लेकिन फिर वापस नहीं लौटा.