जुस्को की ओर से की गयी शुरुआत
पर्यावरण दिवस पर होगी केंद्र की स्थापना
जमशेदपुर : जमशेदपुर सहित आसपास के इलाकों में इलेक्ट्रॉनिक कचरा प्रबंधन की दिशा में ठोस पहल हुई है. जुस्को की ओर से ई-वेस्ट मैनेजमेंट सेंटर की स्थापना की जा रही है. यह केंद्र बिरूपा रोड साकची में स्थापित किया गया है. पर्यावरण दिवस पर उपायुक्त अमित कुमार व टाटा स्टील के वाइस प्रेसिडेंट काॅरपोरेट सर्विसेस चाणक्य चौधरी पांच जून को केंद्र का उद्घाटन करेंगे.
ट्री बैंक की होगी शुरुआत. पर्यावरण दिवस पर जुस्को की ओर से सोनारी एयरपोर्ट के बगल में स्थित खूंटाडीह में कंपनी के एमडी तरुण डागा की ओर से 400 नीम के पेड़ लगाने के अभियान की शुरुआत की जायेगी. नीलडीह में ट्री बैंक की शुरुआत की जायेगी. इसमें पौधे रखे जायेंगे. पांच जून को ही इस अनोखे बैंक की शुरुआत होगी. मौके पर मुख्य अतिथि डीएफओउपस्थित रहेंगे.