जमशेदपुर: टाटा स्टील के कई विभागों में बगावती तेवर अपनाये गये हैं. कई विभागों के कर्मचारी यूनियन के स्टैंड के साथ खड़े हो गये. अगर कहीं से भी बात नहीं बनी या फिर संकेत हुआ तो एक पूरा धड़ा यूनियन के साथ खड़ा हो जायेगा और प्रोडक्शन पर भी इसका असर पड़ सकता है. टाटा स्टील के आंतरिक विजलेंस ने भी अपनी रिपोर्ट सौंप दी है. इस रिपोर्ट में कहा गया है कि हर विभाग के कर्मचारी बेचैन है. कर्मचारियों में काफी गुस्सा है.
अगर त्वरित कोई फैसला नहीं लिया गया तो बागी तेवर और बुलंद हो सकते है. औद्योगिक शांति को बिगाड़ने के लिए यह कारक साबित हो सकता है. इसे लेकर मैनेजमेंट के आला अधिकारी भी हालात पर नजर रखे हुए है.
आइबी भी ले रही जानकारी
टाटा स्टील में करीब 20 हजार कर्मचारी प्रत्यक्ष तौर पर कार्यरत है. लिहाजा, अगर किसी तरह की अशांति हुई तो सीधे तौर पर विधि-व्यवस्था का भी मामला बन सकता है. यहीं वजह है कि लगातार सेंट्रल विजलेंस और स्टेट आइबी की पूरी टीम गोपनीय तरीके से सारी सूचना को इकट्ठा कर रही है और इसको सरकार को भेजा जा रहा है. टाटा स्टील प्लांट में अगर कुछ भी होता है तो बड़ा नुकसान हो सकता है.