- पहले कार में, फिर जुगसलाई के घर में छह युवकों ने किया गैंगरेप
- शिकायत करने पर वीडियो वायरल करने व जान मारने की दी धमकी
- जुगसलाई के पप्पू भूमिज, सागर दास व गगन यादव गिरफ्तार
Advertisement
बागबेड़ा की महिला से गैंगरेप वीडियाे बनाया, तीन गिरफ्तार
पहले कार में, फिर जुगसलाई के घर में छह युवकों ने किया गैंगरेप शिकायत करने पर वीडियो वायरल करने व जान मारने की दी धमकी जुगसलाई के पप्पू भूमिज, सागर दास व गगन यादव गिरफ्तार जमशेदपुर : जुगसलाई के 6 दोस्तों ने हैवानियत की सभी हदें पार कर दीं. बागबेड़ा थाना क्षेत्र की महिला के […]
जमशेदपुर : जुगसलाई के 6 दोस्तों ने हैवानियत की सभी हदें पार कर दीं. बागबेड़ा थाना क्षेत्र की महिला के साथ गैंगरेप किया. महिला के दोस्त पप्पू ने पहले कार में पीड़िता के साथ ज्यादती की, वीडियो बनाया. फिर जुगसलाई रेलवे फाटक के पास एक घर में ले जाकर 5 दोस्तों के साथ गैंगरेप किया. शिकायत पर वीडियो वायरल करने व जान मारने की धमकी दी. घटना 20 मई की है.
महिला ने जुगसलाई थाने में तीन नामजद व तीन अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज कराया है. पुलिस ने तीनों नामजद आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. इसमें जुगसलाई के पप्पू भूमिज, सागर दास व गगन यादव शामिल है. अन्य तीन साथियों को भी हिरासत में लेकर पुलिस पूछताछ कर रही है. पुलिस के मुताबिक, महिला का सदर अस्पताल में मेडिकल जांच कराया गया है. पुलिस उस गाड़ी की भी तलाश कर रही है, जिसमें आरोपी महिला को ले गये थे.
पति ने छोड़ दिया है, अकेले रहती है महिला
पीड़िता ने बताया, वह रेजा का काम करती है. पति ने उसे छोड़ दिया है. वह अकेले रहती है. पप्पू भूमिज से उसका पहले से दोस्ती था. बीच में बातचीत बंद हो गयी थी. फिर उसने अचानक से फोन पर बात शुरू कर दी. 20 मई को कार लेकर आया और घूमने चलने को कहा.
वह उसे टाटानगर स्टेशन की ओर ले गया. उस वक्त कार में बिट्टू नाम का लड़का भी मौजूद था. जब पीड़िता ने बिट्टू को कार से उतारने की बात कही तो उसने मना कर दिया और जबरन जुगसलाई की ओर ले गया. यहां कार में ही महिला के साथ दुष्कर्म किया. उसका दोस्त बिट्टू ने दोनों की वीडियो बनाया.
जुगसलाई रेलवे फाटक के पास दोस्तों के साथ मिलकर किया दुष्कर्म
महिला को जुगसलाई रेलवे फाटक के किनारे बने एक घर के कमरे में ले जा कर बंद कर दिया. जहां पप्पू ने दोस्तों के साथ महिला से रेप किया. इसी दौरान मौका देख कर पीड़िता वहां से भाग कर अपने घर आ गयी. इसके बाद पप्पू ने शिकायत करने पर वीड़ियो वायरल करने व जान से मारने की धमकी दी.
तीन अज्ञात की पहचान करने में जुटी पुलिस
पुलिस ने बताया कि 6 युवकों काे आरोपी बनाया गया है. इसमें तीन नामजद अभियुक्तों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. जबकि तीन अज्ञात युवकों की पहचान अब तक नहीं की जा सकी है.
हालांकि बताया जा रहा है कि कुछ लोगों को हिरासत में लेकर पुलिस पूछताछ कर रही है. पुलिस ने बताया कि पप्पू भूमिज का सुअर का फार्म है. सागर दास चालक है और गगन यादव खटाल में काम करता है.
पीड़िता के बयान पर जुगसलाई के तीन युवकों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. इस मामले में 6 लोगों को आरोपी बनाया गया है.
नित्यानंद महतो, थाना प्रभारी.जुगसलाई
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement