जमशेदपुर : पड़ोसी पश्चिम बंगाल के पुरुलिया जिले में एक दस साल की लड़की से कथित तौर पर सामूहिक बलात्कार का मामला सामने आया है. पुलिस ने बताया कि लड़की के साथ दुष्कर्म तब किया गया जब वह 30 मई को अपने परिवार के सदस्यों के साथ एक विवाह समारोह में हिस्सा लेने गयी थी.
परिवार के लोग उपचार के लिए लड़की को कल टाटा मेन हॉस्पिटल लाये लेकिन शुरुआत में अधिकारियों ने इसे पुलिस का मामला बताते हुए उसे भर्ती करने से मना कर दिया. पुलिस अधीक्षक एस कार्तिक ने आज बताया कि पुलिस के हस्तक्षेप पर बाद में पीड़िता को अस्पताल में भर्ती किया गया. उन्होंने बताया कि वह पड़ोसी पश्चिम बंगाल के पुरुलिया जिले में संबंधित पुलिस थाने के साथ संपर्क में हैं, जहां यह घटना हुयी. मामले की जांच की जा रही है.