जमशेदपुर: राज्य मानव संसाधन विकास विभाग (एचआरडी) ने टेल्कोके लोयोला कॉलेज ऑफ एजुकेशन और चांडिल स्थित आशु किस्कू मेमोरियल एंड रवि किस्कू टीचर ट्रेनिंग स्कूल के संबद्धता संबंधी प्रस्ताव पर प्रश्नचिह्न् लगा दिया है. इन दोनों कॉलेजों की संबद्धता संबंधी प्रस्ताव भेजे जाने पर एचआरडी ने कोल्हान विश्वविद्यालय से जवाब- तलब किया है.
बताया गया है कि सर्वोच्च न्यायालय के आदेश के आलोक में विश्वविद्यलाय द्वारा इमरजेंट मीटिंग कर जिन सात कॉलेजों की संबद्धता का प्रस्ताव एचआरडी में भेजा गया है, उनमें से उक्त दोनों को छोड़ पांच कॉलेजों ने सर्वोच्च न्यायालय की शरण ली थी, जिसके आधार पर उन्हें राहत आदेश दिया गया. बावजूद इन दोनों कॉलेजों का प्रस्ताव भी स्वीकृति के लिए कैसे भेज दिया गया है.