24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जमशेदपुर : मुख्यमंत्री ने कार्यकर्ताओं को दिया जीत का मंत्र, विपक्ष पर बरसे, कहा – झामुमो व कांग्रेस ने लोगों को लूटा इस बार भाजपा सभी 14 सीट जीतेगी

जमशेदपुर : लोकसभा चुनाव को देखते हुए भाजपा ने सोमवार को जमशेदपुर में कोल्हान स्तरीय शक्ति केंद्र सम्मेलन का आयोजन किया. एग्रिकाे मैदान में आयोजित इस सम्मेलन में चाईबासा और जमशेदपुर लोकसभा सीट के अंतर्गत आनेवाले सभी 12 विधानसभा क्षेत्र के कार्यकर्ता व नेता जुटे थे. सम्मेलन को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री रघुवर दास ने […]

जमशेदपुर : लोकसभा चुनाव को देखते हुए भाजपा ने सोमवार को जमशेदपुर में कोल्हान स्तरीय शक्ति केंद्र सम्मेलन का आयोजन किया. एग्रिकाे मैदान में आयोजित इस सम्मेलन में चाईबासा और जमशेदपुर लोकसभा सीट के अंतर्गत आनेवाले सभी 12 विधानसभा क्षेत्र के कार्यकर्ता व नेता जुटे थे. सम्मेलन को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री रघुवर दास ने चुनाव को लेकर कार्यकर्ताओं में ऊर्जा का संचार किया. कहा : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में इस बार भाजपा 400 से अधिक सीटें जीत कर उनके गले में कमल फूल की माला डालेगी.

झारखंड में इस बार सभी 14 सीटाें पर जीत दर्ज करेंगे. उन्होंने कहा : लगातार संथाल का दाैरा कर रहे हैं. वहां परिवर्तन दिखने लग गया है. आदिवासी समाज भी जान गया है कि काैन अपना आैर काैन पराया है. उन्होंने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि झामुमो ने आदिवासियों को लूटने का काम किया है. कांग्रेसी गठबंधन वाली सरकाराें ने देश में हर क्षेत्र में लूटपाट, भ्रष्टाचार और घाेटाला किया. सेना आैर युवाअाें का मनाेबल ताेड़ने के लिए सर्जिकल स्ट्राइक पर भी सवाल खड़े किये.
सोरेन परिवार ने आम आदमी का हक मारा : मुख्यमंत्री ने अपने संबोधन में झामुमो को निशाने पर लिया. कहा : झामुमाे से कुछ बनना है, तो सोरेन परिवार में जन्म लेना हाेगा. इन घरानाें ने आम आदमी का हक मारा है. यही अंतर है, भाजपा आैर अन्य पार्टियाें में, जिसे अब हर कार्यकर्ता आैर आदमी समझ गया है. उन्होंने कहा : जल, जंगल, जमीन का नारा देनेवाले झामुमाे ने झारखंड को लूटा है.
साेरेन परिवार रामगढ़ के गाेला में ही सीमित था. लेकिन वहां से निकलकर धनबाद, हजारीबाग, दुमका, गाेड्डा समेत राज्य के कई हिस्साें में जमीन खरीदी. इस परिवार ने झारखंड में आदिवासियाें को सबसे अधिक लूटा है.
झारखंड में सीएनटी-एसपीटी एक्ट का उल्लंघन साेरेन परिवार ने सबसे अधिक किया. जनता काे इन्हें बताना चाहिए कि क्या इनके पास नाेट छापने की मशीन है, जाे इतनी जमीन खरीद ली. सोरेन परिवार ने एक-एक दिन छह से आठ रजिस्ट्री राज्य के विभिन्न जिलों में करायी है. आदिवासी समाज अब जाग गया है. चुनाव में झारखंड के लुटेराें काे आदिवासी समाज सबक सिखायेगा. झारखंड की 14 लाेकसभा सीटाें काे जीतकर इन्हें पुख्ता जवाब दिया जायेगा.
जनता सब जान गयी है : मुख्यमंत्री ने कहा : चाेर, लुटेरे, बिचाैलिये परेशान हैं, इसलिए सरकार के खिलाफ दुष्प्रचार कर रहे हैं. कांग्रेस संपाेषित विचारधारा के लाेगाें काे यह बात समझ में आने लगी है. जनता जान गयी है कि माेदी सरकार गरीब, मजदूर, युवा आैर महिलाआें के प्रति कितनी गंभीर है.
सखी मंडल के माध्यम से महिलाआें काे स्वावलंबी बनाया जा रहा है. 2004 से 2014 तक यहां सिर्फ झूठे वायदे किये गये, हवा-हवाई जानकारियां देकर यहां के पूर्व सांसद दुष्प्रचार करते थे. जमशेदपुर के वर्तमान सांसद विद्युत वरण महताे की जनता के प्रति जवाबदेही के सभी कायल हैं. इन्हाेंने राष्ट्रीय स्तर के मामले चापड़ी-राखा माइंस, जुगसलाई आरआेबी आैर धालभूमगढ़ हवाई अड्डा निर्माण की दिशा में अपनी अहम भूमिका निभायी है.
भाजपा में हर कार्यकर्ता को सम्मान
रघुवर दास ने कहा : भाजपा एकमात्र पार्टी है, जिसमें कार्यकर्ताआें काे सम्मान मिलता है. यही कारण है कि एक चाय बेचनेवाला आैर दूसराें के घराें में बर्तन साफ करनेवाले का बेटा प्रधानमंत्री आैर एक मजदूर राज्य का मुख्यमंत्री बन सकता है. इसके विपरीत कांग्रेस पार्टी से यदि किसी काे पीएम बनना है, तो उसे गांधी परिवार में जन्म लेना हाेगा.
सम्मेलन में थे : राष्ट्रीय महामंत्री अरुण सिंह, अर्जुन मुंडा, मंत्री सरयू राय, प्रदेशाध्यक्ष सह सिंहभूम के सांसद लक्ष्मण गिलुवा, सांसद विद्युत वरण महताे, समीर उरांव, विधायक लक्ष्मण टुडू, मेनका सरदार, भाजपा जिलाध्यक्ष दिनेश कुमार, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष डॉ दिनेशानंद गाेस्वामी, प्रवक्ता जेबी तुबिद, राजेश कुमार शुक्ला व अनिल माेदी मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें