21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जमशेदपुर : बिष्टुपुर थाने में बन रहा हाइटेक किचन व डायनिंग हॉल

निखिल सिन्हा, जमशेदपुर : एंटी नक्सल अॉपरेशन, वीवीआइपी ड्यूटी, ट्रैफिक ड्यूटी या फिर दिन-भर की भाग-दाैड़ के बाद थाना लौटने वाले पुलिस कर्मियाें काे थाना परिसर में सुकून का पल उपलब्ध कराया जायेगा. बिष्टुपुर थाना परिसर में बन रही कैंटीन काे कॉरपाेरेट डायनिंग एरिया का लुक दिया जा रहा है. यहां पुलिसकर्मी बेहतर माहौल में […]

निखिल सिन्हा, जमशेदपुर : एंटी नक्सल अॉपरेशन, वीवीआइपी ड्यूटी, ट्रैफिक ड्यूटी या फिर दिन-भर की भाग-दाैड़ के बाद थाना लौटने वाले पुलिस कर्मियाें काे थाना परिसर में सुकून का पल उपलब्ध कराया जायेगा. बिष्टुपुर थाना परिसर में बन रही कैंटीन काे कॉरपाेरेट डायनिंग एरिया का लुक दिया जा रहा है.

यहां पुलिसकर्मी बेहतर माहौल में भोजन कर सकेंगे. कैंटीन का निर्माण थाना प्रभारी श्रीनिवास की देखरेख में हो रहा. हाइटेक किचन के साथ बैठ कर खाने के लिए डाइनिंग हॉल का निर्माण कार्य भी शुरू हो गया है.
किचन व डाइनिंग हॉल बिष्टुपुर थाना में पुराने मालखाना के स्थान पर बन रहा. बिष्टुपुर के थाना प्रभारी श्रीनिवास ने बताया कि अभी थाना परिसर में एक कैंटीन चलायी जाती है. उसकी स्थिति काफी खराब है. ड्यूटी के बाद पुलिसकर्मी जैसे-तैसे बैठकर खाना खाते है.
पुलिसकर्मियों को भोजन के समय बेहतर माहौल देने के लिए कैंटीन व डाइनिंग हॉल का निर्माण पुलिस फंड से किया जा रहा है. मालखाना, महिला और पुरुष हाजत की बीच की दीवार को तोड़कर बड़े हॉल का निर्माण किया जायेगा. इसे डाइनिंग हॉल का रूप दिया जायेगा. हॉल को सुंदर और आकर्षक बनाने के लिए दरवाजे और खिड़कियाें को भी बदला जायेगा. भविष्य में इसे वातानुकूलित करने की योजना है.
थाना के पीछे बन रहा है बैरक. श्रीनिवास ने बताया कि बिष्टुपुर थाना परिसर में ही जवानों के आराम करने के लिए बैरक बनाया जा रहा है. यहां जरूरी होने पर 100 जवान आसानी से रुक सकेंगे. बैरक व कैंटीन बन जाने से जवानों को काफी सुविधा हो जायेगी.
मालखाने से निकली वर्ष 2000 में जब्त देशी शराब
बिष्टुपुर थाना प्रभारी श्रीनिवास ने बताया कि थाना का पुराना मालखाना बेकार की सामग्री से भरा है. इसकी दीवारें भी जर्जर है. नये थाना भवन में मालखाना बनाया गया है. गुरुवार को पुराने मालखाना को खाली कराया गया. इसमें बड़ी मात्रा में देशी शराब और कई सामान निकले. बिष्टुपुर थाना प्रभारी के अनुसार यह देशी शराब वर्ष 2000 में जब्त की गयी थी. इसे तीन माह बाद ही बहा देना था. मालखाना से बरामद सामान की दंडाधिकारी की मौजूदगी में सूची बनायी गयी. इसकी वीडियोग्राफी भी हुई.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें