23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जमशेदपुर : ब्रांडेड आटा व बेसन का नहीं हो रहा इस्तेमाल, स्टेशन के जन आहार केंद्र व बेस किचन में मिली गंदगी

जमशेदपुर : गार्डेनरीच से आये खानपान निरीक्षक गौतम गोस्वामी व तापस मंडल ने बुधवार को टाटानगर स्टेशन के स्थित जन आहार कैंटीन व बेस किचन का निरीक्षण किया. इस दौरान उन लोगों ने दोनों जगहों पर गंदगी देखी. टीम ने पाया कि टाटानगर कैंटीन व बेस किचन एक ही छत के नीचे है और सफाई […]

जमशेदपुर : गार्डेनरीच से आये खानपान निरीक्षक गौतम गोस्वामी व तापस मंडल ने बुधवार को टाटानगर स्टेशन के स्थित जन आहार कैंटीन व बेस किचन का निरीक्षण किया. इस दौरान उन लोगों ने दोनों जगहों पर गंदगी देखी. टीम ने पाया कि टाटानगर कैंटीन व बेस किचन एक ही छत के नीचे है और सफाई पर ध्यान नहीं दिया जाता है.

टीम ने पाया कि रेलवे प्रावधान के अनुरूप ब्रांडेड आटा व बेसन का इस्तेमाल नहीं किया जा रहा है. जन आहार कैंटीन व बेस किचन की अव्यवस्था व गंदगी से यात्रियों को दिक्कत हो रही है. जांच के दौरान टाटानगर के खानपान निरीक्षक आरएन मिश्रा भी मौजूद थे.

ज्ञात हो कि पिछले दिनों जन आहार में गंदगी के कारण जुर्माना लगाया गया था. इसके साथ ही उन लोगों दुरंतों एक्सप्रेस व इस्पात एक्सप्रेस के पैंट्रीकार का निरीक्षण किया वहीं टाटानगर प्लेटफार्म पर स्थित सभी स्टॉल का भी निरीक्षण किया.
इस दौरान स्टॉल संचालक को खाद्य सामग्री को ढक कर रखने व स्वच्छता पर ध्यान देने के लिए कहा. वहीं यात्रियों की शिकायत पर टाटानगर रेलवे स्टेशन के कैंटीन व स्टॉल से सितंबर 2018 से अभी तक एक लाख से ज्यादा जुर्माना वसूला गया है.
स्टेशन के सोपन रेस्टोरेंट पर लगा तीन हजार जुर्माना
टाटानगर स्टेशन के उप वाणिज्य अधीक्षक एस के पति ने प्लेटफार्म नंबर चार व पांच पर स्थित शॉपन रेस्टोरेंट पर तीन हजार रुपये जुर्माना लगाते हुए इसके संचालक को चेतावनी दी है. बुधवार को जांच के दौरान रेस्टोरेंट में कार्यरत कर्मचारियों को बगैर आइ कार्ड, मेडिकल कार्ड व यूनिफाॅर्म में पाया. उन्होंने सभी कर्मचारियों का आई कार्ड व मेडिकल कार्ड बनवाने व यूनिफाॅर्म में रहने को कहा.
चार घंटे लेट खुली टाटानगर जम्मूतवी : जम्मूतवी एक्सप्रेस बुधवार को चार घंटे लेट री शिड्यूल होकर टाटानगर से खुली. इसके पहले भी लेट आने के कारण ट्रेन को री शिड्यूल का छोड़ा गया था. ब्लॉक के कारण कई दिनों से ट्रेनों के विलंब से चलने का क्रम जारी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें