जमशेदपुर: वीमेंस कॉलेज में स्नातक (यूजी) और स्नातकोत्तर (पीजी) पार्ट वन में दाखिले की प्रक्रिया आरंभ कर दी गयी है. इसके तहत कॉलेज में यूजी और पीजी के प्रोस्पेक्टस की बिक्री शुरू कर दी गयी है.
ऑनलाइन आवेदन भी किया जा सकता है, लेकिन ऑनलाइन आवेदन एक जुलाई से कॉलेज की वेबसाइट पर उपलब्ध होगा. यह जानकारी कॉलेज के डीन डॉ मनोज कुमार महापात्र ने दी. कॉलेज में यूजी व पीजी के अलावा गांधीयन स्टडी में एम. फिल और सभी वोकेशनल व सर्टिफिकेट पाठय़क्रमों में भी दाखिले की प्रक्रिया आरंभ कर दी गयी है.
कॉलेज में संचालित कोर्स: स्नातक : बीएससी, बीकॉम, बीए, बीबीए, बायोटेक, मास कम्यूनिकेशन, इन्वायरमेंट एंड वाटर मैनेजमेंट स्नातकोत्तर : एमएससी, एमकॉम, एमए, एमबीए, एमएलआइसी.एम.फिल : गांधीयन स्टडी. एडऑन कोर्स : बैंकिंग एवं अन्य सर्टिफिकेट कोर्स : मास कम्यूनिकेशन, मेडिसिनल प्लांट, इलेक्ट्रॉनिक्स, मानवाधिकार.