जमशेदपुर: छोटा गोविंदपुर-परसुडीह जलापूर्ति और बागबेड़ा ग्रामीण जलापूर्ति योजना का टेंडर शुक्रवार को निकाल दिया गया. 272 करोड़ रुपये की दोनों योजनाओं का टेंडर तमिलनाडु की कंपनी आइएलएंडएफएस (इंफ्रास्ट्रर लिजिंग एंड फाइनांस सर्विसेज लिमिटेड) को दिया गया है. इस कंपनी ने 237 करोड़ रुपये की बोली लगायी.
दिल्ली की एक और कंपनी जेनॉन ने 268 करोड़ रुपये की बोली लगायी. टेंडर के तहत कंपनी को जलापूर्ति योजना निर्माण कर अगले 10 साल तक इन दोनों जलापूर्ति योजनाओं के संचालन और रख-रखाव की जिम्मेदारी उठानी होगी. पेयजल विभाग के अधीक्षक अभियंता उमेश गुप्ता ने बताया कि अब आइएलएंडएफएस कंपनी की बोली की तकनीकी
जांच के बाद इस प्रस्ताव को विश्व बैंक के पास मंजूरी के लिए भेज दिया जायेगा. गौरतलब है कि इन दोनों योजनाओं का पैसा विश्व बैंक को देना है. इन जलापूर्ति योजनाओं से चार लाख की आबादी को फायदा मिलेगा.
टेंडर फाइनल होने पर स्थानीय लोगों में खुशी है. बागबेड़ा महानगर विकास समिति के अध्यक्ष सुबोध झा ने बताया कि शनिवार को जोगी मैदान (सोमाय झोपड़ी) से विजय जुलूस निकाला जायेगा, जिसमें सांसद विद्युत महतो और विधायक मेनका सरदार भी शामिल होंगी. विकास समिति, परसुडीह के अध्यक्ष मुरलीधर वर्णवाल ने भी टेंडर फाइनल होने को क्षेत्र के लिए बड़ी खुशखबरी बतायी.