22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जमशेदपुर : कमीशनखोरी के लिए कांग्रेस ने राफेल डील रोकी

जमशेदपुर : भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता जेबी तुबिद ने कहा कि राफेल मामले में झूठ बाेलकर कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी ने जनता को गुमराह और देश की सुरक्षा के साथ खिलवाड़ किया. राहुल गांधी को देश के जवानों और जनता से माफी मांगनी चाहिए. साकची स्थित भाजपा कार्यालय में शनिवार काे आायाेजित प्रेस […]

जमशेदपुर : भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता जेबी तुबिद ने कहा कि राफेल मामले में झूठ बाेलकर कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी ने जनता को गुमराह और देश की सुरक्षा के साथ खिलवाड़ किया. राहुल गांधी को देश के जवानों और जनता से माफी मांगनी चाहिए.
साकची स्थित भाजपा कार्यालय में शनिवार काे आायाेजित प्रेस कॉन्फ्रेेंस में जेबी तुबिद ने कहा कि वर्ष 2007 में यूपीए सरकार ने राफेल डील की प्रक्रिया फाइनल करने की शुरुआत की, लेकिन कमीशन के चक्कर में 2014 तक मनमोहन सरकार डील काे फाइनल नहीं कर सकी. यह देश की सुरक्षा के साथ लापरवाही थी. वहीं इसी मामले में क्षणिक राजनीतिक स्वार्थ पूर्ति के लिए कांग्रेस ने मोदी सरकार के विरुद्ध झूठ फैलाया. सुप्रीम काेर्ट द्वारा सभी आराेपाें काे नाकार दिये जाने के बाद अब कांग्रेस सुप्रीम काेर्ट काे ही आंख दिखा रही है. अब कांग्रेस सुप्रीम काेर्ट के फैसले काे निरस्त करने अाैर संसदीय कमेटी से जांच कराने की वकालत पर उतर आयी है.
श्री तुबिद ने कहा कि सर्वोच्च न्यायालय के निर्णय से यह स्पष्ट हो गया कि राफेल डील में कोई अनियमितता नहीं बरती गयी. तुबिद ने कहा कि यूपीए की सरकाराें ने अगस्ता वेस्टलैंड हेलीकॉप्टर, हाविटजर-बफाेर्स ताेपाें की खरीदारी में जमकर कमीशनखाेरी की, इसका जवाब भी जनता काे देना चाहिए. एनडीए की सरकार ने दलाल क्रिश्चियन मिशेल काे जाल बिछाकर विदेश में पकड़ा, जिसने काफी राज खाेले. भाजपा महानगर अध्यक्ष दिनेश कुमार ने कहा कि सुप्रीम काेर्ट का फैसला कांग्रेस पार्टी के झूठ को उजागर करता है. प्रेस कॉन्फ्रेंस में जिला मीडिया प्रभारी अंकित आनंद, दीपक पारीक मौजूद थे.
जमशेदपुर पश्चिम भाजपा काेर कमेटी की बैठक आज
जमशेदपुर पश्चिम विधानसभा की कोर कमेटी की बैठक रविवार काे 11.30 बजे साेनारी झाबरी बस्ती सामुदायिक भवन में आयाेजित की गयी है. इस बैठक में मंत्री सह पश्चिम के विधायक सरयू राय मुख्य रूप से उपस्थित रहेंगे. बैठक में सदस्य, मंडल अध्यक्ष, मंडल के महामंत्री तथा भवन प्रभारी, सह प्रभारी की उपस्थिति अनिवार्य है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें