Advertisement
सोनू मिश्रा की हत्या में आठ को पुलिस ने उठाया
जमशेदपुर : बागबेड़ा में चल रहे गैंगवार में बर्मामाइंस स्टार सिनेमा के सामने की गयी जुगसलाई बंगाली पाड़ा निवासी सोनू मिश्रा की हत्या के मामले में पुलिस ने आठ लोगों को हिरासत में लिया है. रंजीत-संजीत के पिता समेत उसके दोस्तों को पुलिस बागबेड़ा गाढ़ाबासा से पकड़कर ले गयी. सभी से पूछताछ की जा रही […]
जमशेदपुर : बागबेड़ा में चल रहे गैंगवार में बर्मामाइंस स्टार सिनेमा के सामने की गयी जुगसलाई बंगाली पाड़ा निवासी सोनू मिश्रा की हत्या के मामले में पुलिस ने आठ लोगों को हिरासत में लिया है. रंजीत-संजीत के पिता समेत उसके दोस्तों को पुलिस बागबेड़ा गाढ़ाबासा से पकड़कर ले गयी. सभी से पूछताछ की जा रही है.
हालांकि हत्यारों का कोई सुराग नहीं मिला है. उधर, रविवार शाम को पोस्टमार्टम के बाद सोनू के शव का अंतिम संस्कार कर दिया गया. सोनू के पिता वैद्यनाथ मिश्रा के बयान पर बर्मामाइंस थाने में गाढ़ाबासा निवासी शराब माफिया रंजीत साव, संजीत साव व अजीत साव समेत दो अन्य के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कराया गया है.
दर्ज मामले में पुलिस को बताया गया है कि घटना के समय तीनों मौजूद थे. आरोपियों की तलाश में पुलिस ने हाता रोड में कई जगह छापेमारी की. पुलिस की एक टीम शहर से बाहर बिहार की ओर रवाना हुई है. पुलिस दबिश के बीच सोमवार को आरोपियों के कोर्ट में सरेंडर करने की उम्मीद है.
बेटे के अंतिम संस्कार के लिए अस्पताल से आये पिता. सोनू पर फायरिंग के दौरान पिता वैद्यनाथ मिश्रा की हथेली को छेद कर गोली जांघ में लगी थी. बीती रात ऑपरेशन कर गोली निकाल दी गयी है.
रविवार को बेटे के अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए गंभीर स्थिति होने के बाद भी वैद्यनाथ मिश्रा ने अस्पताल से छुट्टी करायी गयी. लोगों की सहायता से वह अंतिम संस्कार में शामिल हुए. वहीं घर पर साेनू का शव पहुंचने के बाद मां और बहन का रो-रोकर बुरा हाल था.
बहन बार-बार बेहोश हो जा रही थी. रोते-रोते यही दोहरा रही थी कि कल भैया के मन घबराने की बात को यदि हमलोग समझ पाते तो आज ये दिन देखना नहीं पड़ता. आस-पास की महिलाएं रोते परिजनों को संभाल रही थी.
गर्दन और कनपट्टी में लगी थी गोली. रविवार को टीएमएच से पुलिस ने कागजी प्रक्रिया पूरी कर दोपहर बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा. सोनू मिश्रा की गर्दन व कनपट्टी में गोली मारी गयी थी और दोनों गोली आर-पार हो गयी थी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement