21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गवाह मैनेज करने के लिए दो लाख लिया था एडवांस, दस लाख के विवाद पर चलायी गोली

जमशेदपुर : एमजीएम के पिपला मोड़ पर प्रॉपर्टी डीलर चंद्रशेखर गौड़ और उसके साथी गब्बर उर्फ मो इम्तियाज पर फायरिंग मामले में प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है. घायल चंद्रशेखर के बयान पर दर्ज करायी गयी प्राथमिकी में बालीगुमा के दीवाना, राजकुमार उर्फ छोटा बाबा तथा मुखियाडांगा के दीपक कुमार कुशवाहा और कुणाल को आरोपी […]

जमशेदपुर : एमजीएम के पिपला मोड़ पर प्रॉपर्टी डीलर चंद्रशेखर गौड़ और उसके साथी गब्बर उर्फ मो इम्तियाज पर फायरिंग मामले में प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है. घायल चंद्रशेखर के बयान पर दर्ज करायी गयी प्राथमिकी में बालीगुमा के दीवाना, राजकुमार उर्फ छोटा बाबा तथा मुखियाडांगा के दीपक कुमार कुशवाहा और कुणाल को आरोपी बनाया गया है.
घटना के बाद से सभी आरोपी फरार हैं. वहीं दूसरी तरफ घायल गब्बर की स्थिति गंभीर बनी हुई है. डॉक्टरों ने सिर में फंसी गोली नहीं निकलवाने की सलाह दी है. इधर, घायल चंद्रशेखर ने पुलिस को दिये बयानमें बताया है कि प्लानिंग के तहत गवाह मैनेज करने के बहाने पिपला ले जाकर हमला किया गया है.
अमित हत्याकांड में दीपक कुमार कुशवाहा और कुणाल दोनों मेन गवाह हैं. दोनों गवाहों को मैनेज करने के लिए जेल में बंद चित्रसेन गौड़ के भाई चंद्रशेखर गौड़ ने 12 लाख रुपये में समझौता किया था.
दो लाख रुपये गब्बर के माध्यम से गवाहों को दे दिये गये थे. शेष दस लाख की राशि 26 नवंबर को देनी थी. राशि देने के लिए गब्बर के साथ चंद्रशेखर अपनी कार से छोटा बाबा और दीवाना को लेकर पिपला गया था. वहीं पीछे सीट पर बैठे दीवाना और छोटा बाबा ने चंद्रशेखर और गब्बर पर फायरिंग कर दी.
मालूम हो कि 26 नवंबर को पिपला मोड़ के पास भाजपा का झंडा लगी के चालक सीट पर बैठे चंद्रशेखर और उसके बगल में बैठे गब्बर (कांग्रेसी नेता) को गोली मारी गयी थी. अमित हत्याकांड के गवाहों को मैनेज करने के लिए गब्बर, दीवाना और छोटा बाबा से लाइनअप किया गया था, लेकिन दोनों ने धोखा देकर गोली मार दी.
रुपये का कुछ पता नहीं चल पाया
पुलिस को दिये गये बयान में चंद्रशेखर ने कहा है कि वह दस लाख रुपये दीवाना और छोटा बाबा को देने के लिए गया था. लेकिन घटना के बाद वह कार छोड़कर भाग गया. कार में रुपये एक झोला में रखे हुए थे. पुलिस को छानबीन में कार से कोई झोला नहीं मिला. पुलिस के मुताबिक आरोपी की गिरफ्तारी के बाद रुपये के बारे में पता चल पायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें