24.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

24 घंटे का उपवास समाप्त

जमशेदपुर: पिछले 24 घंटे से चल रहा मानगो नगर विकास समिति का उपवास सोमवार को दिन के ग्यारह बजे समाप्त हो गया. उपवास में बैठे समिति के संरक्षक, विनोद सिंह,अध्यक्ष विजय तिवारी समेत अन्य को जीतेंद्र मिश्र, कल्याण शरण, शंकर पोद्दार, प्रो उपेंद्र सिंह ने जूस पीला कर उपवास समाप्त कराया. इस दौरान वैश्य एकता […]

जमशेदपुर: पिछले 24 घंटे से चल रहा मानगो नगर विकास समिति का उपवास सोमवार को दिन के ग्यारह बजे समाप्त हो गया. उपवास में बैठे समिति के संरक्षक, विनोद सिंह,अध्यक्ष विजय तिवारी समेत अन्य को जीतेंद्र मिश्र, कल्याण शरण, शंकर पोद्दार, प्रो उपेंद्र सिंह ने जूस पीला कर उपवास समाप्त कराया. इस दौरान वैश्य एकता मंच के शंकर पोद्दार, वरिष्ठ नागरिक संघ के शिव पूजन सिंह, ब्रह्नार्षि समाज के प्रो रामाशीष चौधरी, केदार प्रसाद, हलधर नारायण, जर्नादन पांडेय, काशी प्रजापति समेत अन्य लोग भी मौजूद थे.

उपवास स्थल पर रविवार की देर रात तक समर्थन देने के लिए शहर के लोग लोग पहुंचे. सोमवार सुबह भी काफी संख्या में लोगों ने पहुंच कर विनोद सिंह समेत उपवास में बैठे लोगों का अभिनंदन किया. उपवास के दौरान विनोद राय, नील कमल शेखर, रमण घोष, हरदयाल सिंह, अनिल कर, स्वाति सिंह, देवकी साहु, अजरुन शर्मा, कृष्ण मुरारी मिश्र मौजूद थे.

हजारों लोगों का मिला समर्थन: विनोद सिंह

समिति के संरक्षक विनोद सिंह ने कहा कि उपवास को 10 हजार से अधिक लोगों ने उपवास स्थल पर पहुंच कर तथा फोन कर समर्थन किया. उन्होंने कहा कि वे विधायक बनने के लिए राजनीति नहीं कर रहे हैं. श्री सिंह ने कहा कि कार्यक्रम की सफलता से भयभीत कुछ लोग दुष्प्रचार करने वालों से वे पूछना चाहते हैं कि मानगो की समस्या के प्रति इतने दिनों से संवेदनशील क्यों नहीं रहे. विनोद सिंह ने उपवास में समर्थन देने वालों के प्रति आभार व्यक्त किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें