27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जुबिली पार्क में स्टंटबाजी में गयी जान, एक घायल

जमशेदपुर : जुबिली पार्क में बाइक से स्टंट दिखा कर लोगों को आकर्षित करने के चक्कर में अनियंत्रित बाइक चबूतरे से जा टकरायी जिससे एक युवक की जान चली गयी जबकि दूसरे को गंभीर स्थिति में टीएमएच में भरती कराया गया है. मृतक बागबेड़ा रेलवे ट्रैफिक कॉलोनी निवासी (गाढ़ाबासा वाले रास्ते में) सुमित कुमार (19) […]

जमशेदपुर : जुबिली पार्क में बाइक से स्टंट दिखा कर लोगों को आकर्षित करने के चक्कर में अनियंत्रित बाइक चबूतरे से जा टकरायी जिससे एक युवक की जान चली गयी जबकि दूसरे को गंभीर स्थिति में टीएमएच में भरती कराया गया है. मृतक बागबेड़ा रेलवे ट्रैफिक कॉलोनी निवासी (गाढ़ाबासा वाले रास्ते में) सुमित कुमार (19) है, जबकि घायल कीताडीह तालाब के पास रहने वाला मो कमाल उर्फ कल्लू है.

कल्लू का बायां हाथ टूट गया है. घटना के बाद बिष्टुपुर पुलिस दोनों को टीएमएच ले गयी थी, जहां सुमित को चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया. सुमित के सिर में गंभीर चोट लगी थी. पुलिस ने बाइक (जेएच05एडब्ल्यू-9386) जब्त कर लिया है. सूचना पाकर मो कमाल के परिवार वाले टीएमएच पहुंचे, लेकिन देर शाम तक सुमित के परिवार का कोई सदस्य नहीं पहुंचा था. पुलिस ने सुमित के शव को शीतगृह में रखवा दिया है.

नाली जंपकर दीवार से टकरायी बाइक. प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक दोनों बाइक सवार पार्क के लेक रोड में स्टंटबाजी कर रहे थे. सुमित बाइक चला रहा था, पीछे मो कलाम बैठा था. बाइक की रफ्तार 100 किमी प्रति घंटा से अधिक थी. लेक से जू की तरफ जाने के क्रम में घुमावदार रास्ते में स्टंट दिखा रहे सुमित ने बाइक पर से नियंत्रण खो दिया. बाइक नाली जंप कर जयंती सरोवर के मैदान में स्थित पियाउ के बगल में बने चबूतरे से जा टकरायी. बाइक के टकराते ही दोनों फेंका गये. सुमित पियाउ से जा टकराया, जबकि मो कलाम कुछ दूूरी पर जा गिर गया. घटना के बाद लोग जुट गये. बिष्टुपुर थाना के टाइगर मोबाइल के जवान और पुलिस पहुंच गयी.

मोबाइल फोन से सूचना दी परिवार को. पुलिस के मुताबिक दुर्घटना के बाद मो कलाम की पॉकेट से मोबाइल फोन मिला, उसके जरिये मो कलाम के घरवालों को सूचना दी. सूचना पाकर मो कलाम का भाई फेकू टीएमएच पहुंचा. बताया जाता है कि मो कलाम के पिता मो सुभान और सुमित के पिता ब्रजेश सिंह की पान की दुकान है.और भी साथी थे जो फरार हो गये.पुलिस के मुताबिक जुबिली पार्क लेक में स्टंट बाजी के दौरन सुमित और मो कलाम के साथ और भी बाइकर्स थे जो दुर्घटना के बाद फरार हो गये. पुलिस सभी का पता लगाने में जुट गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें