28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एनटीटीएफ बंद

जमशेदपुर: पिछले तीन दिनों से जारी हंगामे व विभिन्न राजनीतिक दलों के धरना-प्रदर्शन के कारण जमशेदपुर के गोलमुरी में स्थित नेटुर टेक्निकल ट्रेनिंग फाउंडेशन (एनटीटीएफ) को अनिश्चितकाल के लिए बंद कर दिया गया है. इस शिक्षण संस्थान में चल रही सेमेस्टर परीक्षा रद्द कर दी गयी है. संस्थान की सारी गतिविधियां रोक दी गयी हैं. […]

जमशेदपुर: पिछले तीन दिनों से जारी हंगामे व विभिन्न राजनीतिक दलों के धरना-प्रदर्शन के कारण जमशेदपुर के गोलमुरी में स्थित नेटुर टेक्निकल ट्रेनिंग फाउंडेशन (एनटीटीएफ) को अनिश्चितकाल के लिए बंद कर दिया गया है. इस शिक्षण संस्थान में चल रही सेमेस्टर परीक्षा रद्द कर दी गयी है. संस्थान की सारी गतिविधियां रोक दी गयी हैं. संस्थान को बंद करने की घोषणा करने के बाद प्राचार्य कर्नल केवी नायर के नेतृत्व में प्रतिनिधिमंडल एसएसपी से मिला. उन्हें जानकारी दी.

हंगामे के बाद छात्र को दी गयी परीक्षा की अनुमति : संस्थान की छात्र राजविंदर कौर को 90 फीसदी से कम उपस्थिति होने के कारण सेकेंड सेमेस्टर की परीक्षा से रोक दिया गया था. इसे लेकर बुधवार को भाजपा और भाजयुमो के कार्यकर्ताओं ने संस्थान के गेट पर हंगामा किया था. अनुमंडलाधिकारी के हस्तक्षेप के बाद संस्थान के प्राचार्य और पार्टी नेताओं के बीच वार्ता हुई. बाद में स्पेशल केस मान कर छात्र को परीक्षा में बैठने की अनुमति दे दी गयी. इसके बाद गुरुवार को पूर्व में परीक्षा से रोके गये कुछ विद्यार्थी और अभिभावक संस्थान पहुंचे. फोन के माध्यम से उन्होंने विरोध दर्ज कराया.

परीक्षा से रोका गया छात्र भी पहुंचा : शुक्रवार को परीक्षा देने से रोके गये छात्र संजीव कुमार एक राजनीतिक दल के लोगों के साथ संस्थान पहुंचा. गेट पर जम कर हंगामा किया. शिक्षकों और कर्मचारियों को गेट पर ही रोक दिया. उनका कहना था कि राजविंदर कौर को परीक्षा की अनुमति दे दी गयी, जबकि समान मामले में संजीव कुमार को रोक दिया गया. विवाद इतना बढ़ गया कि हाथापाई की नौबत आ गयी. सूचना मिलने पर पुलिस और टाटा स्टील सिक्यूरिटी विभाग के लोग पहुंचे. बाद में प्राचार्य ने संस्थान को अनिश्चितकाल के लिए बंद करने की घोषणा कर दी.

प्रबंध निदेशक के निर्देश पर बंद की घोषणा

संस्थान के प्राचार्य लेफ्टिनेंट कर्नल केवी नायर ने एनटीटीएफ के प्रबंध निदेशक को दूरभाष पर घटना की जानकारी दी. प्रबंध निदेशक के निर्देश पर सेमेस्टर परीक्षा रद्द कर दी गयी. संस्थान को अनिश्चितकाल के लिए बंद कर दिया गया.

एनटीटीएफ में बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ हो रहा था. इसके खिलाफ आवाज उठायी गयी. अगर हमलोगों ने ऐसा कुछ किया होता, तो अब तक प्राथमिकी दर्ज हो गयी होती. घटना के बाद आरोप लगाना गलत है. हमलोगों ने सही बातों को उठाया है. जो बच्चों का भविष्य सुरक्षित नहीं कर सकते, वैसे संस्थान को चलने क्या मतलब है.?

राजकुमार श्रीवास्तव

जिलाध्यक्ष , भाजपा

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें