Advertisement
जमशेदपुर : जुस्को ने 200 कनेक्शन को किया वैध टीएमएच में जॉन्डिस का नया केस नहीं
जमशेदपुर : धातकीडीह में जॉन्डिस को लेकर जुस्को की ओर से अब तक की जांच में पाये गये 200 अवैध कनेक्शन को वैध कर दिया गया है. जुस्को की ओर से धातकीडीह एरिया में भी पानी का कनेक्शन दिया गया है. पानी की सप्लाइ कदमा के वाटर टावर से होगी. इसको लेकर धातकीडीह एरिया में […]
जमशेदपुर : धातकीडीह में जॉन्डिस को लेकर जुस्को की ओर से अब तक की जांच में पाये गये 200 अवैध कनेक्शन को वैध कर दिया गया है. जुस्को की ओर से धातकीडीह एरिया में भी पानी का कनेक्शन दिया गया है.
पानी की सप्लाइ कदमा के वाटर टावर से होगी. इसको लेकर धातकीडीह एरिया में पाइप के कनेक्शन की जांच की गयी है, जिसके बाद लोगों को समय दिया गया था. जुस्को ने अवैध कनेक्शन लिये लोगों को वैध कराने का मौका दिया था. जुस्को के प्रवक्ता राजेश राजन ने बताया कि जॉन्डिस की शिकायत देखते हुए इसे रोकने के विशेष उपाय के तहत सभी कनेक्शन को वैध किया गया है. जहां से भी शिकायत मिल रही है, वहां त्वरित एक्शन लिया जा रहा है.
वैसे टीएमएच में भी धातकीडीह से जॉन्डिस का कोई नया केस नहीं आया है. पानी की क्वालिटी और सप्लाइ की हर स्तर पर जांच की जा चुकी है. उसी वाटर टावर से पानी की सप्लाइ कदमा एरिया में भी होती है. लोकल एरिया की जो दिक्कतें हैं, उसकी सूचना दें, पानी की समस्या दूर करने में जुस्को हमेशा मदद करेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement