Advertisement
छोटागोविंदपुर व मानगो में आज घंटों नहीं रहेगी बिजली
छोटागोविंदपुर : जमशेदपुर. छोटागोविंदपुर व आसपास गुरुवार को साढ़े सात घंटे बिजली आपूर्ति बंद रहेगी. इस दौरान नया तार खींचने, ब्रेकर, सेक्सनाइजर समेत अन्य बिजली उपकरण लगाये जायेंगे. यह काम सुबह साढ़े नौ बजे से शाम पांच बजे तक चलेगा. इससे घोड़ाबांधा, राधिकानगर, बारीनगर, भुइयांडीह, बागुनहातु, बागुननगर, ग्वाला बस्ती, शक्तिनगर, बिरसानगर क्षेत्र प्रभावित होगा. वहीं […]
छोटागोविंदपुर : जमशेदपुर. छोटागोविंदपुर व आसपास गुरुवार को साढ़े सात घंटे बिजली आपूर्ति बंद रहेगी. इस दौरान नया तार खींचने, ब्रेकर, सेक्सनाइजर समेत अन्य बिजली उपकरण लगाये जायेंगे. यह काम सुबह साढ़े नौ बजे से शाम पांच बजे तक चलेगा. इससे घोड़ाबांधा, राधिकानगर, बारीनगर, भुइयांडीह, बागुनहातु, बागुननगर, ग्वाला बस्ती, शक्तिनगर, बिरसानगर क्षेत्र प्रभावित होगा.
वहीं मानगो बिग बाजार के समीप 33 केवी हाइटेंशन लाइन का पांच पोल लगाया जायेगा. इस कारण गुरुवार को आजादनगर 11 केवी फीडर अौर पारडीह 11 केवी फीडर से जुड़े इलाके में तीन घंटे और पटमदा रुरल फीडर में तार बदलने के कारण दोपहर एक बजे से लेकर शाम पांच बजे तक बिजली आपूर्ति बंद रहेगी. दो दिन 115 घरों में बिजली बाधित.
छोटागोविंदपुर एसबीआइ शाखा के समीप लगे 100 केवीए का ट्रांसफॉर्मर सोमवार शाम को खराब हो गया. इस कारण 48 घंटे तक 115 घरों में बिजली आपूर्ति बाधित थी. बुधवार को विद्युत एसडीओ की अनुशंसा पर दूसरा ट्रांसफॉर्मर लगाने के बाद विद्युत आपूर्ति बहाल हुई.
घाटशिला प्रमंडल : रोज कट रही आठ घंटे बिजली
जमशेदपुर. डीवीसी द्वारा धालभूमगढ़ पावर ग्रिड में पिछले 25 दिनों से प्रत्येक दिन आठ घंटे तक बिजली की घोषित कटौती की जा रही है इससे घाटशिला विद्युत प्रमंडल में 60,000 उपभोक्ता परेशान हैं. प्रतिदिन तड़के 3 बजे से सुबह 7 बजे के बीच दो घंटा बिजली काटी जा रही है. इसके अलावा दिन के 12 बजे से लेकर अपराह्न 4 बजे के बीच तीन घंटा बिजली आपूर्ति बंद की जा रही है.
तीसरी वार शाम 7 से लेकर रात दो बजे तक तीन घंटा बिजली की कटौती की जा रही है. इस तरह दिनभर में आठ घंटे बिजली की कटौती हो रही है. इधर विद्युत कार्यपालक अभियंता, घाटशिला प्रमंडल आनंद कौशिक ने कहा िक डीवीसी का बकाया भुगतान किया गया है, लेकिन कोयला की समस्या से कम बिजली का उत्पादन हो रहा है. घाटशिला प्रमंडल में आठ घंटे बिजली की कटौती की जा रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement