Advertisement
जमशेदपुर : सरकार के कामकाज पर सरयू ने जतायी नाराजगी
जमशेदपुर : मंत्री सरयू राय ने भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष लक्ष्मण गिलुवा से चक्रधरपुर में उनके आवासीय कार्यालय में मुलाकात की. बताया जाता है कि सरयू राय ने सरकार के कामकाज की स्थिति और पार्टी में एक व्यक्ति विशेष के इशारे पर पार्टी के कद्दावर नेता व कार्यकर्ताओं को साइड करने की चल रही परिपाटी […]
जमशेदपुर : मंत्री सरयू राय ने भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष लक्ष्मण गिलुवा से चक्रधरपुर में उनके आवासीय कार्यालय में मुलाकात की. बताया जाता है कि सरयू राय ने सरकार के कामकाज की स्थिति और पार्टी में एक व्यक्ति विशेष के इशारे पर पार्टी के कद्दावर नेता व कार्यकर्ताओं को साइड करने की चल रही परिपाटी पर गहरी नाराजगी जतायी.
उनके साथ भाजपा के पूर्व प्रदेश प्रवक्ता अमरप्रीत सिंह काले भी थे. श्री राय ने सरकार के कामकाज पर गहरी नाराजगी जतायी और बताया कि किस तरह सरकार में मंत्रियों तक की नहीं चल रही है और लगातार गलत काम भी हो रहे हैं, जिससे आनेवाले दिनों में पार्टी की छवि खराब हो सकती है.
पार्टी के बड़े नेता हैं सरयू राय, मिलने आये थे : श्री गिलुवा ने बताया कि सरयू राय पार्टी के बड़े नेता हैं. वे मिलने आये थे. कई बातें हुई हैं, जिसको विचार कर पार्टी को मजबूत बनाने की कोशिश होगी.
हमने पार्टी व सरकार के बारे में बातचीत की है : श्री राय ने कहा कि हमने पार्टी व सरकार के बारे में बातचीत की है. दोनों ही स्तर पर क्या कुछ हो रहा है, इसके बारे में बताया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement