27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ऐसे नहीं चलेगा काम तेज करें अभियान

जमशेदपुर: उपायुक्त डॉ अमिताभ कौशल ने एसडीओ प्रेम रंजन के साथ शुक्रवार को मानगो में साफ-सफाई और नाले की सफाई का निरीक्षण किया. उनके साथ मानगो अक्षेस के विशेष पदाधिकारी जेपी यादव, अभियंता भी मौजूद थे. उपायुक्त शाम सवा पांच बजे मानगो के पारस नगर पहुंचे और नाले का निरीक्षण किया. इसके बाद पुराना पुरुलिया […]

जमशेदपुर: उपायुक्त डॉ अमिताभ कौशल ने एसडीओ प्रेम रंजन के साथ शुक्रवार को मानगो में साफ-सफाई और नाले की सफाई का निरीक्षण किया. उनके साथ मानगो अक्षेस के विशेष पदाधिकारी जेपी यादव, अभियंता भी मौजूद थे.

उपायुक्त शाम सवा पांच बजे मानगो के पारस नगर पहुंचे और नाले का निरीक्षण किया. इसके बाद पुराना पुरुलिया रोड होते हुए चेपापुल के नजदीक होटल महल इन के सामने पहुंचे और नाले का जायजा लिया.

एनएच होते हुए उपायुक्त मून सिटी के नजदीक बड़ा नाला, डिमना मेन रोड पुराना चेकपोस्ट पेट्रोल पंप के पास कृष्णापुरी अपार्टमेंट के सामने के नाले एवं कालिकानगर नाला का निरीक्षण किया. पिछले बाढ़ एवं बारिश में जिन क्षेत्रों में नाला का पानी उफन कर आसपास के घरों में घुस गया था उपायुक्त ने उन नालों तथा सफाई कार्य का निरीक्षण किया. मानगो अक्षेस के विशेष पदाधिकारी को नाले की सफाई कार्य में तेजी लाने और 15 जून तक सभी नालों की सफाई पूर्ण कर लेने का निर्देश दिया. कुछ स्थानों पर जलापूर्ति योजना की बिछायी गयी पाइप, नाले की बीच में आने की बात सामने आयी. इसके लिए एसडीओ को जुस्को से समन्वय स्थापित करने का निर्देश दिया गया.

उपायुक्त के निर्देश पर हो रही है नालों की सफाई.उपायुक्त के निर्देश पर मानगो एवं जमशेदपुर अक्षेस क्षेत्र के बड़ों नालों की सफाई की जा रही है. उपायुक्त ने मॉनसून आने के पूर्व सभी नालों की सफाई करने का निर्देश दिया था. जिसके बाद लगभग बाइस लाख की लागत से दोनों अक्षेस क्षेत्र में नालों की सफाई की जा रही है.मानगो में सफाई का दिया निर्देश. निरीक्षण के पूर्व एवं निरीक्षण के दौरान उपायुक्त डॉ अमिताभ कौशल ने मानगो क्षेत्र में गंदगी की सफाई करने का निर्देश दिया. मुसलिम बहुल क्षेत्र में गंदगी से संबंधित प्रकाशित तसवीर के आधार पर उपायुक्त ने सफाई अभियान तेजी से चलाने का निर्देश दिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें