Advertisement
जमशेदपुर : ताला तोड़कर “80 हजार नगद समेत पांच लाख के जेवर उड़ाये
जमशेदपुर : सुंदरनगर-जादूगोड़ा रोड स्थित विजय अग्रवाल के घर का ताला तोड़कर बीती रात चोरों ने नकद 80 हजार रुपये समेत पांच लाख रुपये के आभूषण की चोरी कर ली. परिवार के सभी सदस्यों को चोरों ने स्प्रे मारकर बेहोश करने के बाद चोरी को अंजाम दिया. गुरुवार की सुबह चार बजे नींद खुलने के […]
जमशेदपुर : सुंदरनगर-जादूगोड़ा रोड स्थित विजय अग्रवाल के घर का ताला तोड़कर बीती रात चोरों ने नकद 80 हजार रुपये समेत पांच लाख रुपये के आभूषण की चोरी कर ली. परिवार के सभी सदस्यों को चोरों ने स्प्रे मारकर बेहोश करने के बाद चोरी को अंजाम दिया. गुरुवार की सुबह चार बजे नींद खुलने के बाद परिवार के लोगों ने सामान बिखरा देखा.
घटना की जानकारी पुलिस को दी गयी. छानबीन में पता चला कि चोर घर से नकद 80 हजार समेत पांच सोने की अंगूठी, सोने की बाली (दो जोड़ा), डायमंड की चेन (एक), मांग टीका (एक), गले हार (एक जोड़ा), पायल (दो जोड़ा) की चोरी हो गयी. चुराये गये सामानों की कीमत पांच लाख बतायी गयी है. विजय अग्रवाल के बयान पर सुंदरनगर थाना में अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कराया गया है. पुलिस घटना स्थल के आस-पास में लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगाल रही है.
जमशेदपुर : मानगो धन्ना सिंह बिल्डिंग की मार्लिन मेगी 12 सितंबर से अपने घर से लापता है. इसकाे लेकर मारलीन के पति कलाइव मेगी ने मानगो थाना और एसएसपी ऑफिस में लापता होने के बारे में जानकारी दी है. मार्लिन मानसिक रूप से बीमार भी है और उसका टीएमएच में इलाज चल रहा है.
मार्लिन के भाई स्पलेन सिल्वर ने बताया कि उनकी बहन थोड़ी से मानसिक रूप से बीमार है. 12 सितंबर को वह अपनी बेटी को स्कूल भेजने के लिए फ्लैट से नीचे आयी, लेकिन टेंपो आने के पूर्व वह बेटी को वहां से जबरन कहीं ले जाने लगी, लेकिन बेटी ने उसके साथ जाने से मना कर दिया. इसके बाद वह बेटी को मौके पर छोड़ कर खुद चली गयी. इसके बाद उसके पति नीचे आये और बेटी को ऑटो में बैठा कर कॉन्वेंट स्कूल भेज दिये. जब काफी देर तक मार्लिन वापस नहीं आयी तो परिवार के लोगों ने खोजबीन शुरू किया. लेकिन उसके बारे में कोई जानकारी नहीं मिल पायी.
भाई ने बताया कि खोजबीन के दौरान वे लोग एमजीएम अस्पताल आये, जहां फोटो दिखाने पर उन्हें पुलिसकर्मी और कर्मचारियों ने बताया कि इस महिला को इलाज कराने के लिए एक व्यक्ति ले कर आया था. महिला चेहरा ढक कर अायी थी, लेकिन उन लोगों ने उनका नाम नहीं पूछा. वहीं जानकारी मिलने के बाद उन लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement