जमशेदपुर: टाटा स्टील के एमडी टीवी नरेंद्रन ने कई लोगों को प्रोन्नति दी है. इस बाबत आदेश के तहत बताया गया है कि टाटा स्टील कंपनी कलिंगानगर और गोपालपुर प्रोजेक्ट पर फोकस करने जा रही है. इसके अलावा फेरो एलॉय प्लांट के फेज वन का काम भी किया जाना है.
इस योजना के तहत वर्ल्ड क्लास मल्टी यूजर इंडस्ट्रियल पार्क की स्थापना की जाएगी. इसको देखते हुए 15 जून से कलिंगानगर प्रोजेक्ट के उपाध्यक्ष ( ऑपरेशन) अरुण मिश्र को गोपालपुर स्पेशल इकॉनॉमिक जोन लिमिटेड (एसइजेडएल) का एमडी बनाया गया है. यह भी आदेश दिया गया है कि जब तक यह कंपनी पूरे तौर पर कार्यरत नहीं हो जाती है, तब तक वे टाटा स्टील के गोपाल प्रोजेक्ट के उपाध्यक्ष के रूप में काम करते रहेंगे. वे भुवनेश्वर से ही कामकाज देखेंगे.
उनके अधीन चीफ गोपालपुर प्रोजेक्ट व एसइजेड के अलावा चीफ प्रोजेक्ट एफएपी को रखा गया है. इसी तरह टाटा स्टील के एमडी ने अपने कार्यालय में प्रिंसिपल एग्जिक्यूटिव ऑफिसर (पीइओ) के रूप में कार्यरत राजीव कुमार को अरुण मिश्र की जगह कलिंगानगर प्रोजेक्ट के ऑपरेशन का उपाध्यक्ष बना दिया है.
वे प्रेसिडेंट टीक्यूएम आनंद सेन को रिपोर्ट करेंगे. इसी तरह कलिंगानगर प्रोजेक्ट के जीएम कॉरपोरेट सर्विसेज प्रशांत मल्लिक को भी कहा गया है कि वे वीपी कॉरपोरेट सर्विसेज को ही रिपोर्ट करें. राजीव कुमार के स्थान पर नये पीइओ के रूप में चीफ इलेक्ट्रिकल मेंटेनेंस अवनीश गुप्ता को एमडी का पीइओ प्रतिनियुक्त किया गया है. ये सारे बदलाव 15 जून से प्रभावी कर दिये गये हैं.