21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सौर ऊर्जा से चलेंगे वर्कर्स के पंखे, लाइट व कंप्यूटर

जमशेदपुर: मानगो स्थित जमशेदपुर वर्कर्स कॉलेज को बिजली की समस्या से निजात दिलाने की दिशा में प्रयास शुरू कर दिया गया है. कॉलेज को इको फ्रेंडली बनाते हुए सौर ऊर्जा (सोलर सिस्टम) से विद्युत व्यवस्था बहाल करने पर विचार किया गया है. इसके लिए कॉलेज प्रस्ताव तैयार कर रहा है. हाल में लागू यूजीसी की […]

जमशेदपुर: मानगो स्थित जमशेदपुर वर्कर्स कॉलेज को बिजली की समस्या से निजात दिलाने की दिशा में प्रयास शुरू कर दिया गया है. कॉलेज को इको फ्रेंडली बनाते हुए सौर ऊर्जा (सोलर सिस्टम) से विद्युत व्यवस्था बहाल करने पर विचार किया गया है.

इसके लिए कॉलेज प्रस्ताव तैयार कर रहा है. हाल में लागू यूजीसी की राष्ट्रीय उच्चतर शिक्षा अभियान (रूसा) के तहत कॉलेज की यह परिकल्पना पूरी होगी. इसके लिए कोल्हान विश्वविद्यालय ने कॉलेज से प्रस्ताव मांगा है. प्रस्ताव के मुताबिक सोलर सिस्टम कॉलेज की छत पर इंस्टॉल किया जायेगा, जो 60 किलोवाट का होगा. कॉलेज के सभी बल्ब, टय़ूब लाइट, पंखे व कंप्यूटर इसी से चलेंगे. प्रस्ताव लगभग तैयार हो चुका है, जिसे कॉलेज जल्द ही विश्वविद्यालय को सौंपेगा.

तीन मंजिला पीजी भवन के निर्माण का प्रस्ताव
चूंकि सर्व शिक्षा अभियान की ही तरह उच्चतर शिक्षा की आधारभूत संरचना व विकास के लिए रूसा का लोकार्पण किया गया है. इसलिए इसके तहत कॉलेज में स्नातकोत्तर (पीजी) भवन निर्माण की भी योजना है. यह भवन तीन मंजिला होगा, जिसमें छोटे-बड़े कुल 24 कमरे होंगे.

इसके साथ ही कॉलेज के शैक्षणिक भवन से प्रशासनिक भवन को भी जोड़ने की योजना है. फ्लाई ओवर बना कर दोनों भवनों को जोड़ा जायेगा. इसके अलावा कॉलेज की चहारदीवारी, करीब एक हजार लोगों के बैठने की क्षमता वाले मल्टीपरपस हॉल का निर्माण आदि का भी प्रस्ताव तैयार किया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें