जमशेदपुर: रंगदारी नहीं देने पर दुकान में चोरी के आरोप में पुलिस ने सिकंदर भुइंया और सोनू दास को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि एक साथी फरार हो गया. पुलिस फरार साथी की तलाश में छापामारी कर रही है. पुलिस ने सिकंदर के पास से चोरी गये सामान बरामद किया है. इस संबंध में सीतारामडेरा थाना में तीन अलग-अलग मामले दर्ज किये गये हैं.
सिंकदर ने साथियों संग रात भर मचाया उत्पात
पुलिस के मुताबिक 2 जून की शाम चार बजे छायानगर में रोहित कुमार अपनी जनरल स्टोर में बैठे थे. इस बीच सिकंदर और सोनू दास दुकान पहुंचा. दोनों ने रोहित कुमार से 20 हजार रुपये रंगदारी मांगी. विरोध करने पर उसके साथ दुकान में घुसकर मारपीट की और गल्ला से 18 हजार रुपये लूट लिया. भागने के क्रम में उसकी गुलाबी रंग की शर्ट भी ले गये. पुलिस को सूचना देने पर जान मारने की धमकी दी.
भय के कारण रोहित कुमार 2 जून की रात अपने घर में नहीं सोया. इसी का फायदा उठाते हुए सिकंदर भुइयां और सोनू अपने साथियों के साथ रोहित कुमार के घर में ताला तोड़कर घुस गया और जनरल स्टोर में चोरी की. उसके जनरल स्टोर से सामानों के अलावा घर की अलमीरा से एक चेन, एक अंगूठी, एक पंखा, 13 पीस स्टेबलाइजर, एक मोबाइल की चोरी कर ली. तीन जून की सुबह घर लौटने पर रोहित को चोरी की जानकारी हुई. दोनों घटना में अलग-अलग प्राथमिकी रोहित के बयान पर दर्ज की गयी है.