जमशेदपुर : टाटा वर्कर्स यूनियन के गेट के बाहर 24 अगस्त से चला आ रहा टाटा स्टील के निबंधित कर्मचारी पुत्र-पुत्रियों का अनशन बुधवार को समाप्त हो गया, लेकिन उनका क्रमिक धरना जारी रहेगा. टाटा वर्कर्स यूनियन के अध्यक्ष आर रवि प्रसाद, बिष्टुपुर थाना प्रभारी श्रीनिवासन ने जूस पिलाकर अनशन समाप्त कराया. इस दौरान आर रवि प्रसाद ने निबंधितों को आश्वासन दिया कि वे मैनेजमेंट से नियमित बातचीत जारी रखेंगे और उनके नियोजन का कोई न कोई रास्ता जरूर निकालेंगे.
थाना प्रभारी श्रीनिवासन ने कहा कि वाजिब हक के लिए यूनियन और मैनेजमेंट आपस में बातचीत करेंगे. ऐसा कोई कदम न उठायें जिससे लॉ एंड ऑर्डर बनाये रखने में परेशानी हो. यूनियन से मिले आश्वासन के बाद निबंधित अनशन तोड़ने पर राजी