जमशेदपुर : घाटशिला थाना क्षेत्र की बांकी पंचायत के देवली पुखुरिया गांव निवासी तफू रानी दास को उसके ही ससुराल के लोगों ने दहेज के लिए जला दिया. मंगलवार को एमजीएम अस्पताल में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी. घटना के बाद महिला के मायके पक्ष के लोगों ने पति प्रणव दास, सास वर्षा रानी दास और ससुर गोकूल दास पर दहेज के लिए जला कर मारने का प्रयास करने का आरोप लगाते हुए घाटशिला थाना में हत्या का केस दर्ज कराया है. घटना सोमवार की है.
मृतिका के भाई सुमन दास ने बताया कि तफू की शादी 2013 में हुई थी. उसके बाद से ही ससुराल के लोग उसे दहेज के लिए प्रताड़ित करते थे. पूर्व में भी उन लोगों ने उसके साथ मारपीट की थी. सोमवार को दहेज को लेकर उसके ससुराल के लोगों ने मारपीट कर उसे जला दिया. उसके बाद महिला को सोमवार को परिजनों ने ग्रामीणों की मदद से इलाज के लिए अनुमंडल अस्पताल पहुंचाया. महिला चिकित्सक डॉ रश्मि डी बारा ने प्राथमिक उपचार के बाद उसकी गंभीर स्थिति के मद्देनजर एमजीएम रेफर कर दिया था, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी.