Advertisement
नवोदय में हुआ चयन, फंसा मान्यता का पेच
जमशेदपुर : जवाहर नवोदय विद्यालय की प्रवेश परीक्षा का रिजल्ट जारी होने के बाद परीक्षा आयोजन की प्रक्रिया में भारी गड़बड़ी सामने आयी है. सिर्फ पूर्वी सिंहभूम जिले में पांच ऐसे विद्यार्थियों का चयन हो गया है, जिन्होंने पांचवीं तक की पढ़ाई बगैर मान्यता प्राप्त विद्यालय से की. अब उनके एडमिशन में तकनीकी पेंच फंस […]
जमशेदपुर : जवाहर नवोदय विद्यालय की प्रवेश परीक्षा का रिजल्ट जारी होने के बाद परीक्षा आयोजन की प्रक्रिया में भारी गड़बड़ी सामने आयी है. सिर्फ पूर्वी सिंहभूम जिले में पांच ऐसे विद्यार्थियों का चयन हो गया है, जिन्होंने पांचवीं तक की पढ़ाई बगैर मान्यता प्राप्त विद्यालय से की. अब उनके एडमिशन में तकनीकी पेंच फंस गया है.
इस मामले पर जिला शिक्षा पदाधिकारी ने प्रखंड शिक्षा पदाधिकारियों को शो-कॉज भेजा है. ज्ञात हो कि नियमानुसार जवाहर नवोदय विद्यालय की परीक्षा में सिर्फ उन स्कूलों के विद्यार्थी ही शामिल हो सकते हैं जो मान्यता प्राप्त हो अौर विद्यार्थी उसमें नियमित पढ़ाई कर रहे हों.
बीइइओ को शो-कॉज, डीइओ ने प्रिंसिपल को निर्णय के लिए लिखा पत्र
गड़बड़ी की कहानी यहीं नहीं खत्म होती है. जांच के उपरांत यह भी पाया गया कि जमशेदपुर के एक बच्चे ने रांची के जवाहर नवोदय विद्यालय में एडमिशन के लिए अॉनलाइन फार्म भर दिया.
परीक्षा आयोजन समिति ने उक्त विद्यार्थी का भी एडमिट कार्ड जारी कर दिया अौर उसने परीक्षा देकर परीक्षा पास भी कर ली. जबकि, जवाहर नवोदय विद्यालय की परीक्षा के लिए यह तय किया गया है कि उम्मीदवार जिस जिले में पढ़ाई कर रहा है उसी जिले के नवोदय विद्यालय के लिए फाॅर्म भर सकता है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement