30.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

धातकीडीह में जॉन्डिस के 60 और मरीज मिले

शनिवार को 200 घरों का हुआ सर्वे, अब तक 130 मरीज आ चुके हैं सामने जमशेदपुर : धातकीडीह व आसपास में फैले जॉन्डिस को लेकर स्वास्थ्य विभाग जांच अभियान चला रहा है. शनिवार को जिला सर्विलेंस विभाग के कर्मचारियों ने धातकीडीह हरिजन बस्ती में 200 घरों का सर्वे किया. इसमें जॉन्डिस के 60 मरीज मिले. […]

शनिवार को 200 घरों का हुआ सर्वे, अब तक 130 मरीज आ चुके हैं सामने

जमशेदपुर : धातकीडीह व आसपास में फैले जॉन्डिस को लेकर स्वास्थ्य विभाग जांच अभियान चला रहा है. शनिवार को जिला सर्विलेंस विभाग के कर्मचारियों ने धातकीडीह हरिजन बस्ती में 200 घरों का सर्वे किया. इसमें जॉन्डिस के 60 मरीज मिले. वहीं, विभाग ने कैंप लगाकर 31 मरीजों के ब्लड सैंपल लिये. जिसे जांच के लिए रांची स्थित रिम्स भेजा जायेगा. इसके पहले भी 70 लोगों के रक्त का सिरम जांच के लिए रांची भेजा जा चुका है. अब तक एक हजार घरों का सर्वे किया जा चुका है.
चलाया जा रहा है जागरूकता अभियान : सिविल सर्जन डॉ महेश्वर प्रसाद ने बताया कि हर जगह पर विभाग जागरूकता अभियान चला रहा है. इसके तहत पानी उबाल कर पीने, खुले में शौच नहीं करने, हाथ धोकर खाना खाने, हल्का खाना खाने, खाना को ढक कर रखने, साग सब्जी व फल को धोकर व छिलका निकाल खाने के प्रति जागरूक किया जा रहा है.
कल भेजा जायेगा पानी का सैंपल : जिला सर्विलेंस पदाधिकारी डॉ साहिर पाॅल ने बताया कि धातकीडीह व आसपास के पानी की जांच के लिए दो जगहों से सैंपल लिया गया है. लेकिन छोटे बोतल में भेजे गये पानी के सैंपल नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ बायोलॉजी (एनआइवी) पुणे द्वारा अस्वीकार कर दिया गया. विभाग ने फिर से दो से पांच लीटर के डिब्बे में पानी का सैंपल लिया है. जिसे शनिवार को नहीं भेजा जा सका. सोमवार को इसे फिर से भेजा जायेगा. जिसमें पानी में वायरस की जांच की जायेगी. लगभग एक सप्ताह बाद उसकी रिपोर्ट आयेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें