10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बागबेड़ा : विपिन पासवान की हत्या में संतोष गिरफ्तार, पुलिस कर रही है पूछताछ

जमशेदपुर : रेलवे ट्रैफिक कॉलोनी के विपिन पासवान उर्फ सुमन कुमार की हत्या मामले में पुलिस ने कीताडीह के संतोष तिवारी को गिरफ्तार किया है. संतोष ने पुलिस को पूछताछ में बताया कि बर्मामाइंस के कुंदन और सब्जी राजू ने अपने साथियों संग मिलकर विपिन की हत्या की है. हत्या से पूर्व विपिन का कुंदन […]

जमशेदपुर : रेलवे ट्रैफिक कॉलोनी के विपिन पासवान उर्फ सुमन कुमार की हत्या मामले में पुलिस ने कीताडीह के संतोष तिवारी को गिरफ्तार किया है. संतोष ने पुलिस को पूछताछ में बताया कि बर्मामाइंस के कुंदन और सब्जी राजू ने अपने साथियों संग मिलकर विपिन की हत्या की है. हत्या से पूर्व विपिन का कुंदन और सब्जी राजू से सिगरेट पीने को लेकर विवाद हुआ था.
विवाद होने के कुछ देर बाद वह टेंपो पकड़कर अपने घर चला गया था. पुलिस कुंदन और सब्जी राजू की तलाश में छापेमारी कर रही है. वहीं दूसरी तरफ बुधवार को दिन में विपिन की बहन-जीजा समेत अन्य रिश्तेदारों शहर पहुंचे. बागबेड़ा पुलिस ने रिश्तेदारों के पहुंचने पर एमजीएम के शीतगृह में रखे शव का पंचनामा बनाकर पोस्टमार्टम कराया. वहीं घटनास्थल से पुलिस ने खून लगा पत्थर और मृतक का मोबाइल बरामद किया था.
इस संबंध में बागबेड़ा थाना में मृतक विपिन पासवान की पत्नी प्रियंका कुमारी के बयान पर कुंदन, सब्जी राजू, भोला पोद्दार और संतोष तिवारी के खिलाफ केस दर्ज किया गया है. पिता की बीमारी के बाद खुद आरएमएस में ड्यूटी करता था विपिन. प्रियंका कुमारी ने बताया कि वर्ष 2012 में उसकी शादी विपिन के साथ हुई थी. उसे पांच वर्ष का बेटा अर्थ कुमार और आठ माह की बेटी है. उसके ससुर महेंद्र पासवान को चार वर्ष पूर्व पैरालाइसेस अटैक आया था.
इसके बाद से उनके पति आरएमएस में पिता की जगह पर ड्यूटी करने जाते थे. सात अगस्त की शाम साढ़े छह बजे उनके पति ड्यूटी कर घर लौटे और नाश्ता करने के बाद कपड़ा बदल कर चले गये. देर रात तक नहीं लौटने पर उन्होंने पति के मोबाइल पर कॉल किया, लेकिन कॉल रिसीव नहीं हो रहा था. रात बारह बजे के बाद र्क्वाटर के पास पुलिस पहुंची, जिसके बाद उन्हें घटना की जानकारी हुई.
वहीं पूछताछ में संतोष तिवारी ने बताया कि सिंह होटल के पास स्थित एक पान दुकान पर विपिन से सब्जी राजू और कुंदन का सिगरेट पीने को लेकर लड़ाई हो गयी, जिसके बाद कुंदन और सब्जी राजू दोनों विपिन को मारपीट कर कुली सिंह होटल के पीछे ओर से ट्रैफिक कॉलोनी क्वार्टर की तरफ ले गये. वहां पहुंचने पर वह टेंपो पकड़कर अपने घर चला गया. इसके बाद उसे सूचना मिली की विपिन की हत्या हो गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें