जमशेदपुर : टाटा मोटर्स के वाइस चेयरमैन रविकांत शनिवार को सेवानिवृत हो गये. रविकांत ने टाटा मोटर्स में वर्ष 1999 में योगदान दिया था. उस वक्त वे सीनियर वाइस प्रेसिडेंट कॉमर्शियल वाहन बनाये गये थे और लंबे समय तक जमशेदपुर में ही वे कार्यरत थे. उनके कार्यकाल में टाटा मोटर्स ने नया स्वरुप लिया. इसके बाद उनको जुलाई 2000 में एक्जिक्यूटिव डायरेक्टर बनाये गये थे जबकि जुलाई 2005 को वे एमडी बन गये.
एमडी के पद से रिटायर होने के बाद वे 1 जून 2009 को वाइस चेयरमैन बनाये गये और कंपनी के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर में शामिल किये गये. टाटा मोटर्स ने उनके ही नेतृत्व में कई नयी योजनाओं को मंजूरी दी और विदेशों में भी कई कंपनियों का अधिग्रहण किया. उनके रिटायर होने के बाद टाटा मोटर्स में नेतृत्व की काफी कमी हो गया है.इसके बाद अब वाइस चेयरमैन का पद खाली हो चुका है. एग्जिक्यूटिव डायरेक्टर रवि पिसरोड़ी ही अब सारा कामकाज देख रहे हैं.