Advertisement
गलत तरीके से बना परीक्षा केंद्र रद्द, अधिसूचना जारी
जमशेदपुर : इंटर की संपूरक परीक्षा के लिए एसपी इंटर कॉलेज खासमहल में बनाये गये परीक्षा केंद्र को रद्द कर दिया गया है. जैक ने इसको लेकर एक अधिसूचना जारी कर दी है. अब एसपी इंटर कॉलेज के बजाय उसी कैंपस में बने एसपी हाई स्कूल को परीक्षा केंद्र बनाया गया है. पिछले दिनों जैक […]
जमशेदपुर : इंटर की संपूरक परीक्षा के लिए एसपी इंटर कॉलेज खासमहल में बनाये गये परीक्षा केंद्र को रद्द कर दिया गया है. जैक ने इसको लेकर एक अधिसूचना जारी कर दी है. अब एसपी इंटर कॉलेज के बजाय उसी कैंपस में बने एसपी हाई स्कूल को परीक्षा केंद्र बनाया गया है. पिछले दिनों जैक ने अपने स्तर से ही संपूरक परीक्षा के लिए केंद्रों का चयन कर जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय एक पत्र भेज दिया था, जिसमें एसपी इंटर कॉलेज को भी परीक्षा केंद्र बनाया गया था, जबकि स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग की अोर से आठ अगस्त 2017 को पत्रांक- 7/वि.7-41 / 2015/140 के तहत एक आदेश पारित किया गया था.
उक्त आदेश में स्पष्ट रूप से इस बात का उल्लेख किया गया था कि स्थापना अनुमति प्राप्त/ प्रस्वीकृति प्राप्त माध्यमिक विद्यालयों को किसी भी परिस्थिति में परीक्षा केंद्र नहीं बनाया जाये. बैन कॉलेज में परीक्षा केंद्र बनाये जाने से संबंधित खबर को ‘प्रभात खबर’ ने 29 जुलाई के अंक में प्रमुखता से प्रकाशित किया था.
इस खबर के बाद जैक ने अपनी त्रुटियों को दूर कर लिया है. एसपी इंटर कॉलेज में पूर्व में बनाये गये परीक्षा केंद्र को रद्द कर दिया है.
आज से शुरू हो रही है संपूरक परीक्षा, जिले में कुल 4000 परीक्षार्थी
जैक की अोर से ली जाने वाली मैट्रिक और इंटर की संपूरक परीक्षा आज से शुरू हो रही है. परीक्षा को लेकर जिला शिक्षा पदाधिकारी राजकुमार सिंह ने सारी तैयारियां पूरी कर ली है. जिले में इस परीक्षा को लेकर कुल सात परीक्षा केंद्र बनाये गये हैं, जिसमें मैट्रिक के चार, जबकि इंटर के तीन परीक्षा केंद्र बनाये गये हैं. दो पाली में परीक्षा होगी.
पहली पाली में मैट्रिक की परीक्षा होगी, जबकि दूसरी पाली में इंटर (कला, विज्ञान, वाणिज्य) की परीक्षा होगी. मैट्रिक की परीक्षा सुबह 9.45 बजे से लेकर एक बजे तक होगी, जबकि इंटर की परीक्षा दोपहर 1.45 से लेकर पांच बजे तक होगी. मैट्रिक की परीक्षा के लिए जिले में गुरुनानक हाई स्कूल साकची, संत मेरीज हिंदी हाई स्कूल बिष्टुपुर, जमशेदपुर बालिका हाई स्कूल साकची अौर साकची हाई स्कूल को परीक्षा केंद्र बनाया गया है. मैट्रिक में कुल 1,669 परीक्षार्थी परीक्षा दे रहे हैं, जबकि इंटर की परीक्षा के लिए जिले में तीन परीक्षा केंद्र बनाये गये हैं. इसमें जमशेदपुर को-अॉपरेटिव कॉलेज, करीम सिटी कॉलेज मानगो अौर श्याम प्रसाद हाई स्कूल खासमहल को परीक्षा केंद्र बनाया गया है. इंटर में कुल 2206 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल होंगे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement